जयपुर । राज्य की नवगठित 6 नगर निगमों के चुनाव तय समय पर ही होंगे।राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि आयोग ने जो चुनावी कार्यक्रम घोषित किया है वह यथावत रहेगा। निगमों में सदस्य पद के लिए 5 अप्रैल को मतदान होगा। महापौर पद के लिए 16 अप्रैल को मतदान होगा और उपमहापौर पद के लिए 17 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। राज्य की नवगठित 6 नगर निगमों जयपुर ग्रेटर, जयपुर हेरिटेज, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण के चुनाव करवाए जाने प्रस्तावित है। आयोग ने चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है। चीन से निकलकर वैश्विक स्तर पर सनसनी फैलाने वाले कोरोना वायरस के चलते यह अटकलें लगाई जा रही थी कि नगर निगम के चुनाव तय समय पर नहीं होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों को आगे के लिए टाल सकता है। लेकिन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि चुनाव तय समय पर ही होंगे।
तीन जिलों के कलेक्टर ने सरकार से किया अनुरोध
राज्य सरकार के दो मंत्रियों समेत पांच विधायकों ने नगर निगम के चुनाव टालने की सरकार से मांग की है। इसके अलावा जयपुर, जोधपुर और कोटा के जिला कलेक्टर ने भी मुख्य सचिव को पत्र लिखकर चुनाव की तारीखें आगे किस करने की मांग की है।
गहलोत सरकार ने अभी नहीं की है पहल। सरकार जनहित में आयोग से कर सकती है अनुरोध।।राज्य निर्वाचन आयोग एक सवैधानिक संस्था है और इसका मुख्य काम चुनाव करवाना है। आयोग अपनी सुविधा के अनुसार ही चुनाव संपन्न करवाता है।राज्य सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होता है। इतना जरूर है राष्ट्रीय आपदा, आपातकाल या महामारी की स्थिति में सरकार जनहित में कदम उठाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव की तारीखें कम करने या बढ़ाने का अनुरोध कर सकती है। लेकिन गहलोत सरकार की ओर से अभी इसी तरह की कोई पहल नहीं की गई है। आयोग के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि हमारा काम चुनाव करवाना है और हम हमारे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चुनाव करवाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें