गुरुवार, 26 मार्च 2020

जयपुर: सख्ती के बावजूद होम आइसोलेशन तोड़ कर घूम रहे लोग

जयपुर। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच अब प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। जयपुर के रामगंज क्षेत्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं। जिला कलेक्टर जोगाराम अपनी टीम के साथ फील्ड में उतर गए। कलेक्टर अजमेर रोड से वैशाली नगर, झोटावाड़ा, 200 फीट बायपास, न्यू सांगानेर रोड, सांगानेर, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग होते हुए एमआई रोड से कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रशासन की इतनी सख्ती के बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है। बाहर से आए लोग होम आईसोलेट ब्रेक करके पैदल ही सड़कों पर घूम रहे हैं।

 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन और सरकार की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बीच कुछ लापरवाही भी सामने आ रही है। ऐसी ही लापरवाही खुद जिला कलक्टर ने पकड़ी। गुरुवार को शहर में लॉकडाउन और धारा 144 की व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले जिला कलक्टर जोगाराम को 200 फीट बायपास अजमेर रोड पर होम कोरेंटाइन किए गए यात्री खुलेआम घूमते मिले। सभी के हाथों में मुहर लगी हुई थी।

वहीं, जैसे ही कलक्टर ने मुहर देखी वह खुद दंग रह गए.उन्होंने मौके पर ही नाराजगी जताते हुए सीएमएचओ को मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना पुलिस को बुलाकर सभी यात्रियों को अलग-अलग बैठाने और निगरानी करने के निर्देश दिए। यात्रियों ने बताया कि वे उदयपुर से आ रहे हैं, वहींस पर जांच के बाद मुहर लगाई गई।

साथ ही, जिला कलेक्टर जब खातीपुरा क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान वह राशन की दुकान पर गए. यहां उन्होंने राशन को लेकर जानकारी ली। इस पर दुकानदार बोला कि आटा खत्म हो गया, लोग बिना आटा लिए जा रहे है। माल नहीं आ रहा है, वाहन नहीं चलने के कारण बाजार से सामान नहीं ला पा रहे हैं।

फुटपाथ पर रहने वाले लोगों ने कहा- नहीं मिल रहा खाना

वहीं, दौरे के दौरान कलक्टर वैशाली नगर स्थित गांधी पथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां सड़क किनारे रहे कुछ परिवारों से बात की। खाने के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि प्रशासन की ओर से खाना नहीं आ रहा है। महिलाओं ने हाथ जोड़कर खाने की मांग की। इस पर कलक्टर ने रसद अधिकारी को व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। कलक्टर अजमेर रोड से वैशाली नगर, झोटावाड़ा, 200 फीट बायपास, न्यू सांगानेर रोड, सांगानेर, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग होते हुए एमआई रोड से कलक्ट्रेट पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें