मंगलवार, 24 मार्च 2020

कोरोना और लॉकडाउन के बीच आमजन की सुविधा के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

जयपुर। कोरोना और लॉकडाउन के बीच आमजन की सुविधा के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। जिला कलेक्टर डाॅ. जोगाराम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और लाॅकडाउन के दौरान दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं, सेवाओं की सप्लाई करने के लिए, सब्जी मण्डी के सेनेटाइजेशन और बिक्री के दौरान व्यवस्था आदि के लिए प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर निर्देश दिए हैं।

पुलिस आयुक्त—जयपुर को सभी सब्जी मण्डियों में प्रातः पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने, फल सब्जी मण्डी मुहाना में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारी जाब्ता तैनात करने और इसके लिए एक पुलिस अधिकारी तैनात करने की जिम्मेदारी।

आयुक्त निगम,स्मार्ट सिटी CEO,सचिव कृषि उपज मण्डी—शहर में सफाई व्यवस्था, भोजन वितरण, शहर के प्रमुख स्थलों को सेनेटाइज  करने, सभी सब्जी मण्डियों में मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने, भीड़ नियंत्रण, सब्जी मंडियों में दुकानदारों के मध्य दूरी बनाए रखने, फल सब्जी की बिक्री, मंडी से बाहर अलग-अलग स्थानों में करवाने एवं सभी सब्जी मंडियों को सेनेटाइज कराने की जिम्मेदारी।


ADM चतुर्थ अशोक कुमार—CMHO (सब सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) राजकीय कार्यालयों और अन्य स्थानों पर आकलन कर मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करवाने, निजी चिकित्सालयों में बैड, आइसीयू, वेंटीलेटर और आक्सोमीटर की संख्या के आकलन के साथ ही क्वारेंटाइन सेंटर के लिए निजी चिकित्सालयों के अतिरिक्त बडे़ परिसरों यथा निजी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों को चिन्हित करने के निर्देश। 

ADM दक्षिण शंकर लाल सैनी—ऑटो पर लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार-प्रसार करने, जेलों और उपजेलों में की गई व्यवस्था की समीक्षा कर व्यवस्था।

जगदीश प्रसाद रावत उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा—ऑटो पर लाउडस्पीकर के माध्यम से से सिविल डिफेंस की 50 टीमों द्वारा प्रचार प्रसार की व्यवस्था।

DSO प्रथम कनिष्क सैनी—फूड पैकट वितरण, गेहूं की निर्बाध सप्लाई करने के लिए भारतीय खाद्य निगम को पत्र लिखने और गेहूं की नियमित सप्लाई की जिम्मेदारी।

DIG स्टाम्प द्वितीय भगवत सिंह—दूध की सप्लाई की जिम्मेदारी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें