सोमवार, 2 मार्च 2020

सदन में गूंजा फसलों के नुकसान का मामला

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में हाल ही में हुई ओलावृष्टि से फसल खराबे को लेकर सदन में चर्चा हुई जिसमें बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा, विधायक शकुंतला रावत और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने फसल खराबे पर मुआवजे की मांग की।  उन्होंने कहा कि 29 फरवरी को हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई है।  सरकार को तत्काल वहां गिरदावरी करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। 

इसके साथ ही बोहरा ने कहा कि गेहूं और सरसों की फसल तो चौपट हो ही गई लेकिन पानी भरा होने से आलू की फसल भी चौपट हो जाएगी।  इसके लिए सरकार को अतिरिक्त अधिकारी लगाने चाहिए जो आलू की गिरदावरी कर सके क्योंकि आलू की फसल सामने दिखाई नहीं देती। 

इस पर मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने जवाब दिया और कहा कि किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि 29 फरवरी को अचानक मौसम पलटा और रात में कई जगह ओलावृष्टि हुई।  सरकार ने 5 मार्च तक गिरदावरी करने के आदेश दिए है। 


इसके साथ ही, उन्होंने आश्वस्त किया कि आलू की फसल की भी अच्छे से गिरदावरी करवाई जाएगी चाहे उसके लिए समय लग जाए उसके लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।  यह जो आदेश दिए गए हैं, यह रेगुलर गिरदावरी के लिए है।  उन्होंने कहा कि 33% से अधिक खराब होने पर किसानों को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें