जयपुर। कोरोना इफेक्ट पर अब राजनीति भी हो रही है। मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान विधानसभा सत्र भी 26 मार्च तक स्थगित किया गया. सदन में स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने वजह कोरोना वायरस बताई। बीजेपी सदस्यों ने अचानक लिए इस निर्णय पर आपत्ति जताई हालांकि स्पीकर ने आपत्ति को खारिज कर 26 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए विधानसभा स्थगित कर दी।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कोरोना वायरस को लेकर विधानसभा स्थगित करने के निर्णय पर कहा कि मेरी समझ में नहीं आया 26 मार्च क्यों की गई तारीख, वजह कोरोना वजह है या कुछ और। विधानसभा अध्यक्ष को विरोध जताया है।
वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि विधानसभा की प्रक्रिया को दरकिनार किया गया है। ऐसे में 26 मार्च तक विधानसभा स्थगित की गई है। कोरोना का बहाना है वायरस तो कांग्रेस के भीतर घुसा हुआ है।
स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार दे ध्यान
बीजेपी सदस्यों का कहना था कि हाउस ने व्यवस्था 16 मार्च तक की दी हुई है, ऐसे में सदन को आगे बढ़ाने से पहले विपक्ष के सदस्यों से भी चर्चा जरुरी थी। सत्ता पक्ष ने बिना चर्चा के ही सदन का समय 26 मार्च तक बढ़ाया है। प्रक्रिया को नहीं अपनाने का विरोध है। अगर सरकार को कोरोना की चिंता ही करनी है तो प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दे हालांकि विपक्ष के आरोपों को सत्ता पक्ष के सदस्यों ने नकारते हुए वैश्विक महामारी के चलते स्पीकर के लिए गए निर्णय को सही ठहराया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें