जयपुर। लोेकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में बड़ा उठापटक का दौर चल रहा है। आरएलपी राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल आज बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी की मौजूदगी में गठबंधन का ऐलान किया। वहीं भाजपा ने नागौर लोकसभा सीट आरएलपी को दे दी है।
इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने बताया कि नागौर से आरएलपी के उम्मीदवार के रूप में हनुमान बेनीवाल चुनाव लडेंगे। इनका समर्थन भाजपा करेगी।
इस मौके पर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा और एनडीए के समर्थन में प्रचार करेगी। राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में हमारे कार्यकर्ता भाजपा और एनडीए का साथ देंगे। गठबंधन करने से पहले हमारे कार्यकर्ता कह रहे थे कि यदि गठबंधन करना है तो भाजपा और एनडीए के साथ करें। कांग्रेस ने देश को चूसने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मजबूत करके वापिस प्रधानमंत्री बनाएंगे। आरएलपी का कार्यकर्ता एनडीए और भाजपा के साथ कार्य करेगा। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें