जयपुर । कालीचरण सराफ ने जयपुर के महापौर को आड़े हाथों लेकर कहा की जयपुर शहर को नकारा महापौर मिला है ।स्वसं जो स्वच्छता नहीं कर पाने को स्वीकार कर रहा है । क्योंकि भाजपा के समय महापौर ने जयपुर शहर को सुंदरता एवं स्वच्छता में कई अवार्ड दिलाएं ।
जबकि वर्तमान कांग्रेसी महापौर ने जयपुर शहर को गंदगी का ढेर बना रखा है । वर्तमान में कचरा उठाने वाली प्राइवेट कंपनियां और महापौर के बीच की लड़ाई के कारण । शहर में कचरा नहीं उठ पा रहा है । जिससे चारों ओर गंदगी का माहौल दिखता है।
सराफ ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है आए दिन महिलाओं की चेंज टूटना वह छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो गई है । यहां तक की चेन तोड़ने के मामले सामने आ चुके हैं ।जिससे महिलाओं में असुरक्षा भावना बढ़ रही है । महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं में 16% की वृद्धि हुई है जो कांग्रेसी की नाकामी को साबित करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें