जयपुर । जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने शनिवार को विधाधर नगर और सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री, विधायक प्रत्याशी, पार्षद, ब्लाॅक अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, वार्ड अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
जनसम्पर्क की शूरूआत ज्योति खण्डेलवाल ने विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाडा ब्लाॅक स्थित मानसरोवर काॅलोनी के जैन मन्दिर से की। इस दौरान उनके साथ विधानसभा प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, वरिष्ठ पार्षद मंजू शर्मा, पार्षद सुनील शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष राकेष लाटा, जेपी सैनी सहित बडी संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे। मन्दिर में दर्षन के बाद ज्योति खण्डेलवाल स्थानीय निवासियों से रूबरू हुई। काॅलोनी वासियों और कांगे्रस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि जयपुर में एक बार फिर बीजेपी की विदाई का समय आ गया है। जिस तरह राजधानी की जनता ने विधानसभा चुनावो में जयपुर शहर में बीजेपी को मात दी थी, उसी तरह से इस बार लोकसभा चुनावों में भी जनता बीजेपी से हिसाब किताब करने को तैयार है। उन्होेने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी को हिसाब देना चाहिए कि उन्होने 5 साल में क्षेत्र को क्या दिया और कितनी बार क्षेत्र का दौरा किया। यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे पांच सालो में जयपुर के विकास को एक नया आयाम देगी।
महिलाओं का मिला सहयोग
वार्ड नम्बर 7 मे जनसम्पर्क के बाद ज्योति खण्डेलवाल का काफिला वार्ड 13 में पहुंचा। यहा जाग्रति स्कूल में खण्डेलवाल ने बडी संख्या में मौजूद स्थानीय लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान महापौर विष्णु लाटा और विधाधर नगर से विधानसभा प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल सहित पूर्व एवं वर्तमान पार्षद सहित बडी संख्या में महिलाएं और पुरूष उपस्थित रहे। उपस्थित स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुएद कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने कांगे्रस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में स्थानीय लोगों की तरफ से ज्योति खण्डेलवाल को आष्वासन दिया कि इस बार के लोकसभा चुनावों में विधाधर नगर विधानसभा इतिहास रचेगी और कांगे्रस को कम से कम 20 हजार मतो की बढत देगी। महापौर विष्णु लाटा ने इस अवसर पर अपने विचार रखे। उन्होने कहा कि महापौर बनने के बाद उन्होने जयपुर शहर मे विकास कार्याे का सिलसिला शूरू किया है, वह चुनावों के बाद और तेजी से आगे बढेगा। उन्होने कहा कि कांगे्रस ही विकास का पर्याय है, ऐसे में कांगे्रस को चुनकर जयपुर को विकास की राह पर आगे बढाए।
यहां-यहा किया जनसम्पर्क
विधाधर नगर में जनसम्पर्क के दौरान कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होने कालवाड रोड, बोरिंग चैराहा, कांटा चैराहा, मदीना काॅलोनी, जोशी मार्ग देव नारायण मन्दिर, मनोहर पैलेस होटल के पास, दरबार स्कूल के पास, दुर्गाबाडी व अम्बाबाडी की विभिन्न काॅलोनियों में मतदाताओ से मुलाकात की और कांगे्रस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
शाम को जिलाध्यक्ष व परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचारिवास के साथ सिविल लाइन क्षेत्र मे जनसम्पर्क किया, उनके साथ उनके साथ में ब्लाॅक अध्यक्ष मनोज मुदगल, साधुराम शर्मा, पार्षद वार्ड अध्यक्ष सहित अन्य कांगे्रसजन उपस्थित थे। यहा लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, उपस्थित स्थानीय लोगों का सम्बोधित करते हुए कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने कांगे्रस के पक्ष मतदान करने की अपील की। न्यू संागानेर रोड व्यापार मण्डल द्वारा कांगे्रस प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया।
जनसम्पर्क के बाद प्रोफेशनल कांग्रेस विभाग द्वारा आयोजित लोकसभा चुनाव सम्बन्धित मीटिंग में सम्मिलित हुई इसकी अध्यक्षता प्रोफेशनल कांगे्रस विभाग की अध्यक्ष रूक्ष्मणी कुमारी ने की।
आज के कार्यक्रम
रविवार प्रातः 7 बजे से ज्योति खण्डेलवाल हवामहल विधानसभा क्षेत्र में प्रधान कार्यालय रामगढ मोढ से और दोपहर 2 बजे मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र मे मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर से जनसम्पर्क प्रारम्भ करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें