सोमवार, 22 अप्रैल 2019

मतदाताओं से मिल रहा ज्योति को जबर्दस्त समर्थन

ज्योति के समर्थन में आगे आई महिला शक्ति
महिला संगठनों और महिलाकर्मियों ने जताया समर्थन
मानसरोवर में रोड शोए व्यापारियों ने भी किया समर्थन का वादा
जयपुर। जयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के प्रति महिलाओं में क्रेज बढता जा रहा है। सोमवार को भी बडी संख्या में महिला संगठनों और कॉलेज में पढने वाली छात्राओं ने उनसे मुलाकात की और अपना मत एवं समर्थन जताया। करीब आधा दर्जन महिला संगठनों की प्रतिनिधियों ने लंबे अरसे बाद जयपुर लोकसभा सीट से किसी महिला को उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी का भी आभार व्यक्त किया।

महिला संगठनों से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने सोमवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क की शुरुआत मानसरोवर औद्योगिक क्षेत्र में महिलाकर्मियों से मुलाकात के साथ की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के साथ आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रफीक खान भी थे। महिलाकर्मियों को संबोधित करते हुए ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि यह चुनाव देश की आधी आबादी को प्रतिनिधित्व देने का है। एक लंबे अरसे बाद जयपुर सीट से महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को बराबरी का हक देती है और उसका उदाहरण खुद उनकी उम्मीदवारी है। लिहाजा जयपुर की हर महिला की सुरक्षा और उसके हक की लड़ाई ज्योति खंडेलवाल की लड़ाई है। इस अवसर पर ज्योति खंडेलवाल ने महिलाकर्मियों को आष्वासन दिया कि वे पूरी तरह से उनके कार्यों के लिए समर्पित रहेंगी। इस पर बड़ी संख्या में वहां पर मौजूद महिलाकर्मियों ने ज्योति खंडेलावल के समर्थन में नारे लगाए और उन्हें वोट देने का भरोसा दिलाया।

मानसरोवर में सघन जनसंपर्कए रोड शो में दिखा जबर्दस्त समर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल जनसंपर्क के दौरान सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी निकाला गया। इस अवसर पर विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाजए मानसरोवर मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेष व्यासए नीरज डोडाए क्षेत्र के वार्ड अध्यक्षए नगर निगम चुनावों के प्रत्याषियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रोड शो के दौरान दो दर्जन से अधिक स्थानों पर आम नागरिकों और व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और उपने मत एवं समर्थन का भरोसा दिलवाया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने भी स्थानीय लोगों और व्यापारियों को इस बात का भरोसा दिया कि जिस तरह से महापौर के कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र के विकास के लिए काम किया। उसी तरह से सांसद बनने पर भी सांगानेर के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

मतदाताओं से मिला अपार स्नेह


जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल रामपुरा फाटकए भृगु पथए स्वर्ण पथए वरूण पथ चैराहाए किरण पथ चैराहाए रजत पथ चैराहाए हीरा पथए वीटी रोडए सेंट्रल मार्केट व्यापार मंडलए मानसरोवर प्लाजाए पटेल मार्ग चैराहाए मीरा मार्गए रामतीर्थ मार्गए थड़ी मार्केट चैराहा और एसएफएस क्षेत्र में मतदाताओं से रूबरू हुईं। इस दौरान उनके साथ पार्षद कमल वाल्मिकीए पार्षद धर्मसिंह सिंघानियाए वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताए कमलेश गोयलए आशा राठौड़ए रितु अग्रवालए भावना पटेलए राजू सरदारए आशा चैधरीए संजय बाहेतीए रवि हेमलानीए सुरेश ईनानीए महेष शर्मा विवेक तिवारीए मनोज गोतवालए जितेंद्र निर्वानीए राजेंद्र सेठीए साहिल सरदानाए हरिओम स्वर्णकार और मनीष जैन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें