लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में हो रहा है। हाल ही में पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान हुआ। आगे 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान कराया जाएगा।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग के साथ उम्मीदवारों का भाग्य तय हो गया है। दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीट का फैसला होगा।
इसके साथ ही ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों की किस्मत भी तय हो जाएगी। इस चरण के मतदान में नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली, सदानंद गौड़ा, पी राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, द्रमुक के दयानिधि मारन, ए राजा तथा कनिमोझी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।
रायगंज में शाम पांच बजे तक 73.42 प्रतिशत मतदान
जलपाईगुड़ी में शाम पांच बजे तक 82.76 प्रतिशत मतदान
दार्जिलिंग में बंपर वोटिंग पांच बजे तक 72.03 प्रतिशत मतदान
बिहार के 5 लोकसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक 52.2 प्रतिशत मतदान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें