रविवार, 14 अप्रैल 2019

ज्योति खण्डेलवाल के स्टिंग आपरेशन की जाॅच सात दिवस में होकर - मोहनलाल गुप्ता


जयपुर। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने प्रेस वर्ता कर एक चैनल द्वारा काॅग्रेस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल के पैसे के लेन-देन की बातचीत के स्टिंग आॅपेरशन पर अब भी तक भी पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नही किया जाना मिलीभगत को साबित करता हैं। गुप्ता ने मांग की ज्योति खण्डेलवाल के स्टिंग आॅपरेशन की जाॅच सात दिवस में होकर रिपोर्ट प्रस्तुत हो तथा यदि पुलिस इसमें समक्ष नही हैं तो एस.ओ.जी. से इसकी जाॅच करवाकर 7 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत हों।

गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के 10 करोड़ से अधिक खर्च की बातचीत इस बात का गोतक है की ज्योति खण्डेलवाल व उनके पति ने किसी प्रकार से कालेधन को चुनाव में उपयोग करने का खुलासा किया हैं। तथा टेण्डर दिलवाने की बात भी उक्त वीडियों में सामने आयी हैं। जिसकी जाॅच कर जाॅच रिपोर्ट प्रस्तुत होना आवश्यक हैं यदि ज्योति खण्डेलवाल का स्टिंग आॅपरेशन सत्य पाया जाता हैं तो चुनाव आयोग द्वारा आवश्यक कार्यवाही किया जाना भी आवश्यक हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें