मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

जनसंपर्क सेवा के सहायक निदेशक गोविन्द शर्मा सेवानिवृत

जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक गोविन्द शर्मा को मंगलवार को उनकी सेवानिवृति के अवसर पर जनसंपर्क कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त एन.एल.मीणा ने कहा कि शर्मा ने अपने सेवाकाल में कार्य के प्रति अपनी लगन और प्रतिबद्धता से अपने सहकर्मियों पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि शर्मा ने अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी तथा कर्मठता के साथ किया है जो नई पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा। इस अवसर पर विभाग की संयुक्त निदेशक अलका सक्सेना एवं अरूण जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

गोविन्द शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने हमेशा निष्ठा एवं समर्पण की भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क का कार्य चुनौतियों से भरा होता है , इन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सेवाकाल में बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। 

इससे पहले सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त ने शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट किया तथा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अतिरिक्त निदेशक प्रेम प्रकाश त्रिपाठी ने शर्मा का माल्यार्पण कर साफा पहनाया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें