जयपुर । लोकसभा चुनाव का माहौल है, लिहाजा सियासी पार्टियों के भी आरोप प्रत्यारोप के दौर जारी हैं। देश में विपक्ष लगातार मौजूदा सरकार पर हमलावर है। ऐसे में शनिवार पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश में पानी की किल्लत को लेकर मौजूदा सरकार पर हमला बोला। चतुर्वेदी ने कहा कि जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है और सरकार वैभव में उलझी हुई है।
चतुर्वेदी ने कांग्रेस और गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सरकार बनी, उसके बाद मंत्री पद को लेकर विवाद चलता रहा फिर कौन बड़ा कौन छोटे को लेकर सरकार में आपसी खींचतान है। जबकि, जनता ने अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार को चुना था। लेकिन सरकार गृह कलेश में है और आम जनता की समस्याओं को भूल गई है।
चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा पानी में काला बजारी लगातार बढ़ रही है। मंत्री की सिफारिशों से पानी के टैंकर डाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बीसलपुर का जलस्तर घट रहा है। लेकिन, इस समस्या को लेकर सरकार चिंतित नहीं है। पूर्वर्ती बीजेपी सरकार ने घटते जलस्तर को लेकर एक विशाल प्रोजेक्ट तैयार किया था जल स्वावलंबन योजना का जिसमें 21 हजार पंचायतों को इसका लाभ मिल रहा था।
उन्होंने कहा कि 4 साल तक बहुत अच्छे परिणाम निकल के सामने आए थे। लेकिन दुर्भाग्य से प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही सरकार ने व्यवस्था पूर्ण इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जबकि सरकार को चाहिए था कि आम जनता से जुड़ी हुई योजना को बिना किसी राजनीतिक द्वेष के सुचारू रखें। इसके दूरगामी परिणाम अच्छे निकल के आते हैं।
सरकार के मंत्री मंच से बोलते हैं कि उनकी सरकार में अभी कोई मटका फोड़ प्रदर्शन नहीं हुआ। ऐसे में क्या सरकार मटका फोड़ प्रदर्शन होने का इंतजार कर रही है। जनता सड़कों पर उतरेगी उसके बाद ही जनता की समस्याओं का समाधान करेगी। चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि सरकार में पानी की कालाबाजारी बड़ी है। लोगों को कांग्रेस के नेताओं के चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें