मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

जनसभा में ज्योति के समर्थन में उमड़ी महिलाओं की भीड़

जयपुर ।  जनसंपर्क के दौरान खंडेलवाल ने स्थानीय जनता से मत एवं समर्थन की अपील की और पार्कों में मॉर्निंग वाकर्स से भी अपने लिए समर्थनमांगा। इस दौरान खंडेलवाल ने वार्ड 23 रामनगरए शास्त्री नगर स्थित खंडेलवाल पार्कए तुलसी  नगरए वार्ड 24 स्थित नेहरू नगर में सीतारामजी के मंदिर के सामनेए आरपीए रोड स्थित स्वर्णकार कॉलोनी में जनसंपर्क किया। साथ ही आरपीए रोड स्थित कलाकार कॉलोनी में और 20 दुकान नेहरू नगर में एक जनसभा को संबोधित किया।


जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता को देने का  काम किया है लेकिन बीजेपी आम नागरिकों से उनकी मूलभूत सुविधाएं भी छीनने में लगी है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने आममहिलाओं की बचत को भी उनसे छीन लियाए जो मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ एक बड़ा धोखा रहा।

 जनसभा में मौजूद महिलाओं की भारीभीड़ को देख उत्साहित ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि जब बेटी    चुनाव लड़ेगी तो आशीर्वाद देने मां ही आएगी। जिस तरह क्षेत्र की महिलाएं उन्हें आशीर्वाद देने आई हैं वह यह दिखाने के लिए काफी है कि चुनाव किस दिशा में जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जोश और जज्बा 6 मई तक बना रहना चाहिए। सभा में महिलाओं की भारी उपस्थिति ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी जोश भर दिया। महिलाओं में ज्योति खंडेलवाल के प्रति समर्थन जताने के लिए नारेबाजी का जो सिलसिला शुरू हुआ तो देर तक चलता रहा। सभा के बाद भी बड़ी संख्या में महिलाओं में काफी देर तक ज्योतिखंडेलवाल से मिलने की होड़ सी लगी रही।

 जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी ज्योतिः खाचरियावास

सभा को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री और सिविल लाइंस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी सांसद रामचरणबोहरा पिछले 5 साल से गायब हैं। उन्हें जनता के सुख.दुख से कुछ लेना.देना नहीं है। इसके बावजूद फिर चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन जनता ने महापौर के तौर पर ज्योति खंडेलवाल का कार्यकाल देखा है। सही बात के लिए सूबे के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से लड़ने का हौसला भी सिर्फ ज्योति खंडेलवाल में ही है। ज्योति  पहले भी जनता के हक की लड़ाई लड़ती रही हैं और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में 6 मई को कांग्रेस को बड़े अंतर से जीत दिलाने की जिम्मेदारी अब जनता पर है।

 जयपुर के विकास में निभाएंगे पूरी जिम्मेदारीः लाटा

सभा को संबोधित करते हुए महापौर विष्णु लाटा ने कहा कि जनता ने ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाई और बाद में जनता के हितों की रक्षा के लिए ही जयपुर नगर निगम में कांग्रेस के समर्थन से उन्होंने महापौर का चुनाव जीता। इस  तरह प्रदेश के स्तर पर तो कड़ी से कड़ी जुड़ गई लेकिन अब मौका दूसरा है। ज्योति खंडेलवाल को जिताना हम सबकी    जिम्मेदारी है ताकि जयपुर से लेकर दिल्ली की सरकार तक भी कड़ी से कड़ी जोड़ी जा सके। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी और ज्योति खंडेलवाल सांसद बनेंगी तो जयपुर में भी विकास की गंगा बहेगी।

सबसे ज्यादा बढ़त का वादा

मंगलवार दोपहर बाद जयपुर शहर लोक सभा क्षेत्र  से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 65ए66ए69 ओर 70 में जनसंपर्क किया। इस दौरान स्थानीय विधायक रफीक खान भी उनके साथ रहे। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने स्थानीय जनता से 6 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। स्थानीय विधायक रफीक खान ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से अपील की कि हर हाल में पिछले चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में एक बूथ ऐसा था जहां बीजेपी को सिर्फ एक वोट मिले था लेकिन अब ऐसे बूथों की संख्या बढ़ जाएगी।

जनसंपर्क का सिलसिला

वार्ड 65 में पद्मिनी पैलेस होटल एम डी रोड से शुरू होकर मुस्लिम स्कूलए मुस्लिम मुसाफिर खानाए होटल नूर ए इलाही तक जारी रहा। इसके बाद वार्ड 66 में संजय बाजार शटर वालों की गलीए के जीबी का चौराहा खरादियो की मस्जिदए रैगरों की कोठी घाटगेट  मोहल्ला सिपाहीयान तक ज्योति खंडेलवाल आम मतदाताओं से रूबरू हुईं। 

वार्ड 70 में घाट गेट बाजार से जुल्हाओ की मस्जिदए गीजगढ़ का रास्ताए पंचायती मस्जिद चौकड़ी तोप खाना क्षेत्रए पहाड़गंज तक एवं वार्ड 69 में सूरजपोल गेटए मीठी कोठी मोहम्मदी अस्पतालएबाबू का टीबा कोठी कोलियांए दर्जियों का रास्ताए मेहता मार्ग जीणमाता का खुर्रा होते हुए लोहार का खुर्रा तक भी सघन जनसंपर्क किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें