जयपुर । भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने हवामहल क्षेत्र में जनसंपर्क किया। बोहरा ने जनसंपर्क एवं रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए 4 महीने बीत चुके हैं परंतु जनता को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है जनता त्राहि-त्राहि कर रही है परंतु कांग्रेस सरकार के मंत्री एवं विधायक जोधपुर में गहलोत जी के वैभव को बचाने में जुटे हुए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे बिजली ने प्रेदश में आंख मिचैली लगा रखी हो।
बोहरा ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र की नगर निगम कॉलोनी से जनसंपर्क प्रारंभ किया एवं गुप्ता गार्डन लक्ष्मी नगर कृष्णा नगर गोविंद नगर पार्क स्ट्रीट रोड ओम कॉलोनी महादेव मंदिर सोसायटी रोड नेहरू सेवा सदन दशहरा कोठी अध्यापक रोड आनंद कॉलोनी प्रताप नगर सीतारामपुरी विजय बाग मीणा कॉलोनी चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी बदनपुरा दिल्ली रोड एवं चुंगी चैक में जनसंपर्क किया जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को खूब सराहा किसानों की पूर्ण ऋण माफी युवाओं को बेरोजगारी भत्ता जैसे कांग्रेस के झूठे वादों को विधानसभा चुनाव में वोट पाने का हथकंडा बताया जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक एवं रामचरण बोहरा का जगह जगह पर ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं के साथ के स्वागत किया गया मीडिया सह संयोजक आकाश शर्मा ने बताया कि बोरा ने मद्रासी बाबा की बगीची का गीत कागदीवाड़ा वैष्णो देवी मंदिर ईगल स्कूल प्रताप नगर शिव मंदिर राजीव पुरी गली नंबर 1 पर्वत पुरी काला हनुमान मंदिर ब्रजराज डूंगरी एयर फोर्स स्कूल जल महल रोड राजराजेश्वरी मंदिर मान बाग चैराहा नायला रोड जाटों की बास होते हुए हवामहल विधानसभा क्षेत्र में अपार जनसमर्थन प्राप्त किया एवं जनता ने विश्वास दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को अपार बहुमत के साथ उन्हें प्रधानमंत्री बनाएंगे एवं देश के विकास के लिए लोकतंत्र में अपनी भागीदारी देंगे जनसंपर्क के दौरान जयपुर शहर के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र जी भार्गव, पार्षद, मंडल पदाधिकारी एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जनसंपर्क के दौरान लोगों की भावना स्पष्ट रूप से समझ में आ रही है कि जन जन के मन से मोदी जी फिर से।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें