जयपुर । जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल के समर्थन में मुख्यमंत्री अषोक गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री व प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री डाॅ रघु षर्मा, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मेयर विष्णु लाटा विधायक गंगा देवी, विधायक अमीन कागजी, विधानसभा प्रत्याषी डॅा अर्चना शर्मा ने बापू नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर कांग्रेस की प्रत्याषी ज्योति खंण्डेलवाल के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।
बापू नगर इलाके में इस दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी, काॅलोनी वासिंयो ने सीएम, डिप्टी सीएम का गर्म जोषी से स्वागत किया और भरोसा दिलाया की 6 मई को कांग्रेस के समर्थन में मतदान कर ज्योति खंण्डेलवाल को जिताएंगे।
इस जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याषी ज्योति खंण्डेलवाल के साथ कई पार्षद और कांग्रेस के संगठन से जुडे़ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
जयपुर को वल्र्डक्लास सिटी बनाने के लिए, ज्योति खंण्डेलवाल को जयपुर का सांसद बनाएं। पैदल चलकर घर-घर वोट मांगते समय सीएम गहलोत ने कहा की जयपुर की जनता जागरूक है, वो विकास के महत्व को समझती है आज जयपुर में मेट्रो ट्रेन, घाट की घूणी का टनल, गुर्जर की थड़ी बाई पास, जयपुर में पत्रकारिता और विधि विष्व विद्यालय की सौगाते कांग्रेस की देन हैं। झूठे झासों से बचकर 6 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही।
इससे पहले शुक्रवार की सुबह 7.00 बजे विद्याघर नगर क्षेत्र में ज्योति खंण्डेलवाल ने अम्बाबाड़ी, हनुमान मंन्दिर से जनसम्पर्क आभियान की शुरूआत की, प्रताप नगर, मुरलीपुरा, सीकर रोड़ कूकर खेड़ा, नींदड मोड़ हरमाड़ा में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान ज्योति खंण्डेलवाल ने महिलाओं से विषेष समर्थन की अपील करते हुए कहा की वो मतदान में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेकर कांग्रेस का विजयी बनांए। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने ज्योति खंण्डेलवाल का स्वागत करते हुए यह नारा भी लगाया की। ‘‘ले घंूघट की ओट, ज्योति को देंगे वोट‘‘। जनसम्पर्क के दौरान ज्योति खंण्डेलवाल का जगह-जगह पर गर्म जोषी से स्वागत हुआ।
ज्योति खंण्डेलवाल ने जनसम्र्पक के दौरान कहा की मैं सामान्य मध्यम वर्ग परिवार की पृष्ठ भूमि से हूँ। पहले मेयर बनी उस जिम्मेदारी को निभाया अब मैं आपको भरोसा दिलाती हूँ कि आपके मान- सम्मान की रक्षा करूंगी, और यदि संसद में जाने का मौका मिला तो जयपुर को नई पहचान देने की कोषिष करूंगी और सभी 36 बिरादरियों को साथ लेकर काम करूंगी। महिलाओं से कहा कि आपको विषेष जिम्मेदारी निभानी हैं क्योंकि आपकी बेटी और बहू की इज्जत आपके हाथ में है, इस चुनाव मंे आपकी विषेष भागीदारी रहनी चाहिए और आपको ज्योति बनकर काम करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें