शनिवार, 27 अप्रैल 2019

चुनाव ‘‘मैं नही जयपुर की हर महिला‘‘ लड रही है

ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि इस बार का चुनाव ‘‘मैं नही जयपुर की हर महिला‘‘ लड रही है। ऐसे में कांगे्रस की जीत ज्योति खण्डेलवाल की नही बल्कि महिला शक्ति की जीत होगी।
जयपुर ।  जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने शुक्रवार को बगरू और किशनपोल विधानसभा क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया। इस दौरान बगरू विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान ही ज्योति खण्डेलवाल ने एनएसयूआई के एक कार्यक्रम में भी ​िशकरत की और वहां मौजूद युवा साथियोें को सम्बोधित किया।

 शुक्रवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने रींगस के निकट खाटूष्याम मन्दिर में दर्षन कर जीत का आषीर्वाद मांगा। इसके बाद बगरू विधानसभा क्षेत्रो के चुनाव कार्यालय का महल रोड, जगतपुरा पर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक गंगा देवी सहित कांगे्रस के वर्तमान एवं पूर्व पार्षद, कांगे्रस कार्यक्रर्ताओं के साथ ही बडी संख्या में स्थानीय निवासी एकत्र हुए।

 जिनमें महिलाओं की अच्छी खासी संख्या थी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि इस बार का चुनाव ‘‘मैं नही जयपुर की हर महिला‘‘ लड रही है। ऐसे में कांगे्रस की जीत ज्योति खण्डेलवाल की नही बल्कि महिला शक्ति की जीत होगी। उन्होने स्थानीय लोगों को आष्वासन दिया कि उनके हर सुख-दुख में वे भागीदार बनेगी। दोपहर बाद कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने किषनपोल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 72 और 73 में जनसम्पर्क किया।

एनएसयूआई के कार्यक्रम में षिरकत

‘‘इस दौरान कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने एनएसयूआई के अब युवा जवाब देगा‘‘ कार्यक्रम में भी षिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि बीजेपी फूट डालों-राज करो की नीति पर काम करती है जबकि कांगे्रस की नीतियों का केन्द्र युवा हैं। देष के युवाओं के लिए कांगे्रस ही संघर्ष करती आई हैं। यही कारण है कि कांगे्रस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र  में भी यह आष्वासन दिया है कि केन्द्र में सरकार बनने पर 2020 तक 34 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा जो युवा अपना करोबार करना चाहते है, उन्हे 3 साल किसी सरकारी विभाग से मंजूरी नही लेनी होगी। कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुन्दन, प्रदेष अध्यक्ष अभिमुन्य पूनिया, सुमित भगासरा, पूर्व छात्रनेता राज टेपण, राजस्थान यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष महिमा चैधरी, छात्रनेता पूजा वर्मा, महावीर गुर्जर, चेतन यादव, वसीम खान के साथ ही बडी संख्या मे एनएसयूआई कार्यकर्ता और सभी काॅलेज इकाईयों के अध्यक्ष मौजूद थे। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें