आप अपने सांसद रामचरण बोहरा से पूछे कि भाजपा के शासन में कितने युवा बेरोजगार हुए और महिलाऐं पूछे कि पांच साल के शासन में घरेलू बचत दर पिछले 20 साल में सबसे निचले स्तर पर चली गई है, फिर किस नाम पर वोट माँग रहे है
जयपुर । जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने गुरुवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान मिले जन समर्थन के बाद कहा कि यह जोष बता रहा है कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की जनता जागरूक हो चुकी है और अब कांग्रेस के साथ है।
ज्योति खण्डेलवाल ने सूर्य नगर से जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की इस दौरान उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आमजन की निजता को सुरक्षित रखने और उनके संवैधानिक अधिकारों के सम्मान करने का वादा किया है। ऐसे में भाजपा सरकार की अनीतियो के चलते बिगड़ती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए कांग्रेस को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप अपने सांसद रामचरण बोहरा से पूछे कि भाजपा के शासन में कितने युवा बेरोजगार हुए और महिलाऐं पूछे कि पांच साल के शासन में घरेलू बचत दर पिछले 20 साल में सबसे निचले स्तर पर चली गई है, फिर किस नाम पर वोट माँग रहे है, ज्योति खण्डेलवाल ने बूथ स्तर पर मजबूती से काम करने की सीख देते हुए हर कांग्रेसी कार्यकर्ता को सावधान रहकर काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि ये ऐसे लोग है जो आपस में हमें लड़वा भी सकते है, ऐसे हालात में इन जहर फैलाने वालों कोे भगवान के नाम पर बाँटने वालों को बेनकाब करें।
आम जनता को बताएं कि हमारा देष प्राचीन है, भाई से भाई को नहीं लड़ना है, मिलकर भाजपा को हराना है। मुहाना में जनसम्पर्क के दौरान ज्योति खण्डेलवाल ने किसानों से मिलकर आँधी तूफान और बारिष के कारण हुए नुकसान पर दुःख जताया।
गुरूवार को ज्योति खण्डेलवाल ने श्योपुर रोड प्रताप नगर सेक्टर-3, 5 व 6 में जनसम्पर्क किया और सेक्टर 6 में कई भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को ज्वाइन किया इसके बाद जयपुर इंटरनेषनल स्कूल में ब्लाॅक कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लिया । मुहाना मोड, साहिपुरा, गोविन्दपुरा, व गोवर्धन फाटक पर जनसम्पर्क किया। इस दौरान मेयर विष्णु लाटा, विधानसभा प्रत्याषी पुष्पेन्द्र भारद्वाज, कांग्रेस नेता पण्डित सुरेष मिश्रा, ब्लाॅक अध्यक्ष, पार्षद, पुर्व पार्षद एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्तागण भी साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें