गोवर्धन परिक्रमा कर मन्दिर पहुंची ज्योति ने विधिवत् पूजा अर्चना कर चुनावी समर में मांगा जीत का आषीर्वाद
जयपुर । जयपुर लोकसभा सीट से कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने शनिवार को गोवर्धन परिक्रमा कर गिरिराज धणी के धोक लगाई और चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा। अपने परिजनों के साथ मन्दिर पहुंची ज्योति ने विधिवत् पूजा अर्चना कर चुनावी समर में सफलता के लिए आषीर्वाद मांगा और जयपुर केे विकास की मंगल कामना की।
दोपहर में जयपुर पहुंचने पर अजमेर रोड स्थित प्रधान कार्यालय पर बडी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने बगरू विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। बगरू पहुंचकर ज्योति खण्डेलवाल ने कृष्ण-राम जुगल दरबार मेले में दर्षन किये और 101 किलो फूलो की माला चढाई। इस अवसर पर बगरू विधायक गंगा देवी, जयपुर महापौर विष्णु लाटा, सी.एम बधाला, बंषीधर गढवाल, सांगानेर प्रधान कैलाश कुमावत, पूर्व प्रधान लक्ष्मण हरितवाल, पूर्व चेयरमैन मालूराम मीणा भी उपस्थित थे।
जुगल दरबार मेला समिति ने इस दौरान कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बगरू दौरे के दौरान कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने बगरू विधायक गंगा देवी के साथ स्थानीय निवासियों और कारोबारियों से मुलाकात कर मत एवं समर्थन की मांग की। स्थानीय जनता ने भी ज्योति खण्डेलवाल का पुरजोर शब्दों में समर्थन जताया और विजयश्री का आषीर्वाद दिया। स्थानीय नागरिकों ने ज्योति खण्डेलवाल को क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत करवाया। जिस पर उन्होने और विधायक गंगा देवी ने शीघ्र अतिशीघ्र तमाम समस्याओं के समाधान का आष्वासन दिया।
देर शाम कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल तारक भवन में आयोजित राजस्थान प्रदेश बैकिंग एम्प्लाइज एसोसिएशन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर बैंक यूनियन के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने खण्डेलवाल का भावभीना स्वागत किया और उनके प्रति पूरा समर्थन जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें