रविवार, 14 अप्रैल 2019

जयपुर की जनता 6 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी , झूठ और जुमलेबाजो को सबक सिखायेगी - खंडेलवाल

लोकतंत्र को तार-तार करने वालों को उखाड़ फेंकने के लिए 6 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।
जयपुर । जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत प्रातः मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करके की। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज देश में फासिस्ट सोच रखने वाले स्वास्थ्य  लोकतंत्र को तार-तार कर तानाशाही राजकीय स्थापना की तैयारी तैयारी कर रहे हैं। उनको उखाड़ फेंकने के लिए 6 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।

 यह विचार अंबेडकर सर्किल पर आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में व्यक्त की इस अवसर पर आयोजकों ने ज्योति खंडेलवाल को गर्मजोशी से स्वागत किया। ज्योति खंडेलवाल ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव लोकतंत्र को खतरा पैदा करने वाले और धार्मिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने वालों को सबक सिखाने वाला है। ऐसे में नफरत फैलाने वालों को बेनकाब करें ।और जयपुर शहर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें ।

इस अवसर पर डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि डॉ आंबेडकर महान समाज सुधारक और सामाजिक न्याय के नेता हैं  इस जयंती पर डॉक्टर अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम यह संकल्प ले की संविधान व लोकतंत्र के मुंह पर चोट करने वालों को मताधिकार से सबक सिखाएं । ज्योति खंडेलवाल ने रविवार को शहर में 20 से अधिक स्थानों पर जनसंपर्क किया इस दौरान जयपुर वासियों ने ज्योति खंडेलवाल को भारी मतों से विजय बनाने का आशीर्वाद दिया।

 उन्होंने बैसाखी पर्व  गुरु गोविंद सिंह गुरु नानक पुरा और नानक पहुंचकर माथा टेका इस दौरान ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि वैशाखी का पर्व सही मायने में मानव सेवा करने की प्रेरणा देते हैं जनसंपर्क के दौरान ज्योति खंडेलवाल ने वर्तमान सांसद रामचरण बौहरा पर तंज कसते हुए कहा कि यह जयपुर की जनता है पिछले 5 साल में उनका यहां की जनता से कितना जुड़ाव रहा किसी से छिपा नहीं है । अब वह पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। पर सच्चाई यह है कि वर्ष 2014 में पीएम मोदी ने और जयपुर के सांसद ने झूठ और जुमलेबाजी से सत्ता पाई थी । पर इस बार जयपुर की जनता पीएम मोदी व सांसद  के झूठे को पहचान गई है। ऐसे में जयपुर की जनता 6 मई को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी। रविवार को ज्योति खंडेलवाल ने डॉक्टर अंबेडकर के विचार मंच नेपाली समाज के कार्यक्रम में हिस्सा ले कर जनसंपर्क किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें