रविवार, 28 अप्रैल 2019

हवामहल-मालवीय नगर में ज्योति ने मांगा समर्थन

जयपुर। जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने आज हवामहल और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान खंडेलवाल ने करीब आधा दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं का संबोधित किया और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी ने इसके साथ ही धानका समाज के एक सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में भी शिरकत की।

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल का रविवार को जनसंपर्क कार्यक्रम का आगाज हवामहल विधानसभा क्षेत्र के प्रधान चुनाव कार्यालय से हुआ। इस दौरान क्षेत्र के विधायक और विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी भी उनके साथ थे। जनसंपर्क के दौरान दो दर्जन से भी अधिक स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जोशी समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी का फूल मालओं से शानदार स्वागत किया। विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता काफिले के रूप में ज्योति खंडेलवाल के साथ रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने वादा किया कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें इस बार सांसद बनने का मौका देती है, तो वे स्थानीय विधायक डॉ. महेश जोशी के साथ मिलकर आम जनता की हर समस्या के समाधान में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी। डॉ. महेश जोशी ने भी अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कड़ी से कड़ी जोडऩे के लिए जरूरी है कि केंद्र में भी प्रदेश की तरह कांग्रेस की सरकार बने और इसके लिए जयपुर को भी अपना योगदान करना होगा और इसीलिए जरूरी है कि कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाया जाए। 


यहां-यहां किया जनसंपर्क

हवामहल विधानसभा क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने नगर निगम कॉलोनी, प्रताप नगर नरवरपुरी कॉलोनी, शांति कॉलोनी, बदनपुरा, दशहरा कोठी, गोविंद नगर, आमेर रोड, जोरावर सिंह गेट, बांदरी का नासिक, सुभाष चौक, झूलेलाल मंदिर, संतोष नगर, ताल कटोरा क्षेत्र, गोविंद कॉलोनी, देव कॉलोनी, चौगान स्टेडियम, चीनी की बुर्ज, बारह भाईयों का चौराहा और गेटोर क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

दोपहर में धानका  समाज के समुहिक  विवाह सम्मलेन  भी शिरकत कर नव दम्पतियों को शुभकामनाएं दी और  शाम को  मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में मोती डूंगरी गणेश मंदिर से जनसम्पर्क प्रारंभ कर नायला हाउस,आनंदपूरी, गुरुद्वारा, ज्योति नगर सहित अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया   और कार्यालय का उद्घाटन कियाl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें