जयपुर । जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने सोमवार किषनपोल विधानसभा क्षेत्र में सुबह वार्ड 74 में नमक की मंडी के सामने से जनसम्पर्क अभियान की शूरूआत की। इसके बाद मनिहारों का रास्ता, रेडियों मार्केट, फिल्म काॅलोनी, नाटाणियों के रास्ते मे जनसम्पर्क करते हुए कहा कि आप लोगों ने भारी मतो से विजयी बनाकर पिछले लोकसभा चुनाव में रामचरण बोहरा को संसद में भेजा था। इसके बावजूद बोहरा जयपुर शहर की जनता के प्रति उदासीन बने रहे। इसका सबसे बडा उदाहरण विकास कार्यो के लिए मिलने वाली सांसद निधि का पूरा पैसा खर्च नही करना रहा, जो यह दर्षाता है कि भाजपा सांसद विकास कार्यो के प्रति कितने सजग है। उन्होने वादे तो बडे बडे किये, लेकिन एक भी वादा नही निभाया। 2019 के चुनाव मंे उन्हें बताना चाहिए था कि उन्होने क्या क्या कार्य किये है, लेकिन वो यह नही बताते, बल्कि दूसरे मुददों को उछाल कर वोट लेना चाहते है।
ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि कांगे्रस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र में न्यूनतम आय योजना न्याय लागू करने की बात कही है, जिसके तहत देष के सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारो को हर साल 72 हजार रू. दिये जाएंगें। यह पैसा भी परिवार की महिला के खाते में डाला जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए भी हमारी पार्टी कृतसंकल्प है। मार्च 2020 से पहले केन्द्र सरकार के सभी चार लाख खाली पदों को भरने का भी हमने वादा किया हैं और केन्द्र में सरकार बनने पर इसे पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि छोटे उद्यमियों के लिए सरल जीएसटी कर प्रणाली लागू करने का भी हमारा संकल्प है। सभी को स्वास्थ्य सुविधाए मिले। बेहतर स्कूलो में बच्चों को षिक्षा मिले इसके लिए पूरे प्रयास किये जायेगें। किषनपोल विधानसभा क्षेत्र मे जनसम्पर्क के दौरान विधायक अमीन कागजी, कांगे्रस के कई पार्षद और पूर्व पार्षद पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष साथ रहे। ज्योति ने सोमवार को सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया।
इस दौरान उनके साथ परिवहन मंत्री प्रतापसिह खाचरियावास ने भी भारी मतो से ज्योति खण्डेलवाल को जिताने की अपील की। शाम 5 बजे बनीपार्क, क्रिस्टल माॅल, बनीपार्क बडोदिया बस्ती में जनसम्पर्क किया। शाम 6 बजे पूस का बंगला में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि यह चुनाव देष को नई दिषा देने वाला है एक तरफ भाजपा का झूठ है तो दूसरी तरफ कांगे्रस की मंषा है कि हर देषवासियों को विकास का सभी को मौका मिले। ज्योति खण्डेलवाल को जगह जगह गर्मजोषी से स्वागत किया गया। बनीपार्क मे कबीर मार्ग मोती महल सिनेमा के सामने षिव मार्ग, तुलसी मार्ग और बनीपार्क की सिन्धी काॅलोनी में मीटिंग मे कांगे्रस कार्यकर्ताआंे से कहा कि कांगे्रस की जीत पक्की है, बूथ मैनेजमेन्ट पर ध्यान दे और आमजन को बीजेपी की विफलता के बारे में बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें