बुधवार, 17 अप्रैल 2019

सांसद की उदासीनता शहर के विकास मे रही बाध्य-ज्योति खण्डेलवाल

          

जयपुर । जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याषी ज्योती खण्डेलवाल ने कहा कि पिछले कई दिनो से जयपुर में जनसम्पर्क से पता चल रहा है कि जयपुर की जनता वर्तमान सांसद रामचरण बोहरा ने उदासीन रवैए से दुखी है।  ऐसा कोई शख्स नही मिला जिसने यह कहा की जयपुर जैसे जागरूक शहर का दिल्ली में कोई सांसद के रूप में कोई प्रतिनिधित्व था।

ज्योति खण्डेलवाल ने  मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान यह कहा की मालवीय नगर मे मैने महिलाओ युवाओ और बुजुर्गो से  बात की तो उन्होने कहा कि हमारे बिच सांसद रामचरण बोहरा ना आये और कभी भी उन्होने जयपुर के विकास के लिए सामाजिक संगठनो, जयपुर के प्रबुद्वजनो और आम जनता से संवाद कायम नहीं रखा। 

ज्योति खण्डेलवाल ने कहा की वर्तमान सांसद को चुनौती देती हूॅ कि पिछले पांच साल में जयपुर की जनता को विकास के नाम पर कोई सौगात दी हो तो बता दें । उन्होने कहा की रामचरण बोहरा ने अपनी पैतृक सम्पति को बढाने के सिवाय कोई काम नही किया। उन्हे जयपुर की जनता ने सांसद तो दिल्ली मे जाकर जयपुर के विकास की आवाज उठाने के लिए बनाया था पर सांसद जेडीए कार्यालय में मिलते थे। तब ही सांसद ने अपनी पत्नी की सम्पति बढा ली और खुद की घटा ली।

 ऐसा करिष्मा उन्होनें पिछली सरकार में पिछ लगू नेता बनकर किया ज्योति खण्डेलवाल ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि एक बार भी संसद मे किसी जयपुरवासी को कभी गर्व कि अनुभुुती नही हुई कि जिसे उन्होने चुना है। उसकी आवाज को देश ने कभी नही सुना है। अब मौका है एक उच्च ​शिक्षित, आपकी जानी परखी शहर की बेटी और बहु को आर्षिवाद दे और मै आप सभी को विष्वास दिलाती हूं हर जयपुरवासी गर्व को एहसास करेगा कि उसने अपना वोट उसको दिया है जो जयपुर कि जनता के हको के लिए दिल्ली में जाकर जयपुर की जनता के लिए संघर्ष करेगी।

  ज्योति खण्डेलवाल ने सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याषी रही अर्चना शर्मा के साथ जनसम्पर्क की शुरूवात करते हुए, गणपति पैराडाइज पर एकत्रित हुए काग्रेंस नेताओ व कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करने के बाद दुर्गापुरा खवास जी का बाग,प्रदेष कांग्रेस संगठन  महासचिव महेष शर्मा जी के निवास पर कार्याकर्ताओ व आमजनो को सम्बोधित किया इसके बाद महावीर नगर जैन मन्दिर मे दर्षन करने के पष्चात बजाज नगर, बरकत नगर,ष्वेज फार्म नन्दपुरी बाईस गोदाम आदी जगह पर जनसम्पर्क किया। आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी की और से जयपुर लोकसभा  प्रभारी अखिलेष शर्मा, के के हरितवाल, पंकज काकू, सोमेन्द्र शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष रामगोपाल जैन ,लोकेष सैनी भी मौजुद रहे।       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें