सोमवार, 15 अप्रैल 2019

विश्व कप : भारतीय टीम घोषित

 बीसीसीआई ने वर्ल्‍ड कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। विराट कोहली को कप्‍तान बनाया गया है, वहीं रोहित शर्मा उपकप्‍तान बनाये गये। विकेट कीपर की भूमिका में महेंद्र सिंह धौनी रहेंगे। टीम की घोषणा मुख्‍य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद और बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने की। 


अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिये भारतीय टीम में युवा ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है। इसके साथ ही युवा विजय शंकर, के एल राहुल और रविंद्र जडेजा भी भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।


वनडे क्रिकेट में धौनी के वारिस माने जा रहे पंत का नहीं चुना जाना हैरानी का सबब रहा। पंत अभी तक आईपीएल में 222 रन बना चुके हैं जबकि कार्तिक ने 93 रन बनाये हैं। राहुल ने हालांकि आईपीएल में अभी तक 335 रन बना लिये हैं।

सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने पत्रकारों से कहा , दिनेश कार्तिक की बेहतर विकेटकीपिंग के कारण ऋषभ पंत टीम में जगह नहीं बना सके। विकेटकीपिंग भी मायने रखती है। यही कारण है कि हमने कार्तिक को चुना वरना पंत भी टीम में होता। उन्होंने कहा , कार्तिक धौनी के बैकअप के तौर पर रहेंगे। अंतिम एकादश में उसका चयन तय नहीं है। 

ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं दी गयी है। दूसरे विकेट कीपर के रूप में केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। मालूम हो पंत को लेकर कई दिनों से अटकलें लगायी जा रही थी कि उन्‍हें वर्ल्‍ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है।


टीमे इस प्रकार है।

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उपकप्‍तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धौनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें