शनिवार, 27 अप्रैल 2019

चुनाव नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यशील वोटर हेल्पलाइन के लिए 1950 पर कॉलसेंटर

जयपुर। लोकसभा आम चुनाव 2019 से संबंधित आचार संहिता के उल्लंघन तथा अन्य शिकायतों के लिये जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कमरा नम्बर 68 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 24 घंटे कार्यशील है। नियंत्रण कक्ष से टेलीफोन नम्बर 0141-2209987, 0141-2209931 तथा मोबाइल नम्बर 7877361531 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

नियंत्राण कक्ष एवं आचार संहिता प्रकोष्ठ के प्रभारी कनिष्क सैनी ने बताया कि एसीपी-एनआईसी के प्रभार में भारत निर्वाचन आयोग की एप सी-विजिल (C. Vigil) नागरिक सेवा के लिए अलग से कम्प्यूटर कक्ष भी स्थापित किया गया है। वहीं वोटर हेल्पलाइन के लिए जिला स्तरीय कॉल सेंटर भी कमरा नम्बर 156 में स्थापित किया गया है जहां 0141-1950 पर कॉल कर सम्पर्क किया जा सकता है।

सैनी ने बताया कि जयपुर नगरीय क्षेत्र में बिना अनुमति के लगे पोस्टर, बैनर तथा होर्डिंग आदि हटाने बिना अनुमति वाहनों एवं लाउड स्पीकर के प्रयोग रोकने और आचार संहिता के अन्य महत्वपूर्ण प्रावधानों की पालना एवं पर्यवेक्षण के लिए उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण व नगर निगम को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में उक्त कार्यों के लिए सम्बंधित उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, अधिशाषी अधिकारियों तथा विकास अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

उन्हाेंने बताया कि चुनाव आयोग ने जयपुर जिले में पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं। लोकसभा संसदीय क्षेत्र जयपुर शहर (07) के सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बी.आर.दवे हैं जिनके मोबाइल नम्बर 9462091742 हैं। वहीं पुलिस पर्यवेक्षक भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी शालिनी सिंह हैं जिनके मोबाइल नम्बर 9462291325 हैं। इसी प्रकार लोकसभा संसदीय क्षेत्रा जयपुर ग्रामीण (06) के सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी कृष्णा गोहेन हैं जिनके मोबाइल नम्बर 9462572957 हैं। जयपुर ग्रामीण के पुलिस पर्यवेक्षक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी जतिन नरवाल हैं जिनके मोबाइल नम्बर 9462708443 हैं।

इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र जयपुर-07 के लिए व्यय पर्यवेक्षक एन.सत्यमूर्ति तथा बी. सुमिदा देवी हैं जिनके मोबाइल नम्बर क्रमशः 6462386597 तथा 9462793729 हैं। वहीं लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण-06 के व्यय पर्यवेक्षक वैभव अग्रवाल हैं जिनके मोबाइल नम्बर 9462596299 हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें