लोकसभा चुनाव में बालाकोट और पुलवामा की सैन्य कार्रवाइयों का अपने पक्ष में प्रचार करने पर भाजपा विरोधियों के निशाने पर है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के मन में डर पैदा कर रहे हैं। इस डर का आधार पुलवामा घटना है।
पीडीपी सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव जीतने की छटपटाहट में बालाकोट जैसे एक अन्य हमले की तैयारी कर रहे है। मोदी सरकार जवानों की शहादत का नाजायज फायदा अपने पक्ष में उठाने का प्रयास कर रहे हैं।
असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी सभाओं में पुलवामा और बालाकोट की घटनाओं का जिक्र करके मतदाताओं से वोट की गुहार लगा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक रैली में कहा था कि पुलवामा में जब उन्होंने दूसरी बार गलती की तो हम उनके घर में घुसे और हवाई हमला किया। उधर वालों को भी समझ में आ गया है कि अगर तीसरी गलती की तो लेने के देने पड़ जाएंगे।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा ने प्रधानमंत्री मोदी के तरीके पर प्रतिक्रिया देते हुए तीखा प्रहार किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे जवानों की कुर्बानी का नाजायज लाभ उठाकर और मतदाताओं के ध्रुवीकरण से भाजपा को मदद नहीं मिली है। इसलिए वह चुनाव जीतने की छटपटाहट में अब राष्ट्रीय सुरक्षा ने नाम पर डर पैदा करके बालाकोट जैसे एक अन्य हमले के लिए आधार तैयार कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें