मंगलवार, 16 अप्रैल 2019

पूरे देश में पतंजलि परिधान के 500 शोरूम खोलेंगे बाबा रामदेव

जयपुर । देश की प्रमुख बहु-उत्पाद कंपनी पतंजलि आयुर्वेद वर्ष 2019 के दौरान पूरे देश भर में 500 से अधिक पतंजलि परिधान का शोरूम खोलेगी। इन केंद्रों पर वह बांस से बने कपड़ों के साथ ही खादी के सभी विकल्प भी उपलब्ध करवायेगी। योग गुरु बाबा रामदेव ने यहां यह जानकारी दी। कंपनी ने राजस्थान में अपना पहला परिधान शोरूम मंगलवार को यहां चित्रकूट इलाके में खोला। 

इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि शोरूम में पुरुषों के लिए संस्कार, महिलाओं के लिए आस्था और स्पोर्टस वियर के लिए लिव-फिट के नाम से लगभग 5000 से अधिक वैराइटी के कपड़े मिल रहे हैं। उन्होने बताया कि उनकी टीम जल्द ही इस रेंज को और बढायेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी देश में 20 परिधान स्टोर पहले ही शुरू कर चुकी है।


योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि स्वदेशी के साथ ही पतंजलि के परिधानों में क्वालिटी से बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जायेगा। इसके लिए 100 से अधिक विशेषज्ञों की टीम क्वालिटी कंट्रोल का काम देख रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें