मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

बगरू विधानसभा की ग्राम पंचायतों में किया बोहरा ने जनसम्पर्क

बोहरा को  जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर फलों से तोला गया, साफे बांधे व बहनों ने राष्ट्र रक्षा के संकल्प के साथ राखी भी बांधी। बोहरा ने गांव वालों से कहा की आप सबको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपके मान सम्मान और स्नेह में कोई कमी नहीं आने दूंगा।

जयपुर  ।  भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने बगरू विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर मीडिया सह संयोजक आकाश शर्मा ने बताया कि बोहरा ने जनसंपर्क के दौरान आज बगरू विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुरा, मदाऊं, नेवटा, भापुरा, कलवाडा, भम्भौरिया, महापुरा, नृसिंहपुरा, ठीकरिया, देवलिया, दहमीकलां, अवानियां, बगरू, रामपुरा ऊंती एवं अजयराजपुरा पंचायतों में जनसभा किया।

शर्मा ने बताया कि बोहरा को तेजावाला, जयसिंहपुरा एवं मदाउं गांवों में जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर फलों से तोला गया, साफे बांधे व बहनों ने राष्ट्र रक्षा के संकल्प के साथ राखी भी बांधी। बोहरा ने गांव वालों से कहा की आप सबको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने मान सम्मान और स्नेह में कोई कमी नहीं आने दूंगा।

शर्मा ने बताया कि कल 1 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा को लेकर पंचायतों की जनता में बहुत उत्साह दिखा। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक कैलाश वर्मा,  मण्डल अध्यक्ष, मण्डल मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारी, पार्षदगण एवं प्रमुख कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहें। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें