शनिवार, 27 अप्रैल 2019

‘‘सिविल लाईन्स क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान आमजन को पीले चावल देकर दिया नरेन्द्र मोदी की आमसभा का आमंत्रण’’

अशोकपुरा में पुर्व पार्षद ओम भाटी द्धारा भाजपा जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा का  स्वागत किया गया
जयपुर ।  भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने सिविल लाईन्स क्षेत्र में जनसंपर्क किया। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर मीडिया सह संयोजक आकाश शर्मा ने बताया कि बोहरा ने जनसंपर्क के दौरान घर-घर जाकर पीले चावल बांट कर 1 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभा के लिए आमजन को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जनता में काफी उत्साह नजर आया। 


शर्मा ने बताया कि बोहरा ने श्याम नगर मण्डल के वार्ड 29 से जनसम्पर्क प्रारम्भ किया तथा इस दौरान अशोक नगर होते हुए मोदी नगर, सुशीलपुरा, गुलाबी नगर, गीता आश्रम, अशोकपुरा चोक, जनपथ, पदमावती विहार, कमल विहार, रामदेव नगर, गुर्जर की थड़ी, वाल्मीकि बस्ती, शिव मन्दिर सीकर रोड़, खण्डेलवाल पार्क, शान्ती नगर, देवी नगर, सोड़ाला चैराहा में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी एवं भाजपा जयपुर शहर प्रत्याशी रामचरण बोहरा का अजमेर रोड़ व्यापार मण्डल द्वारा स्वागत किया गया एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का विश्वास दिलाया। 


इसके पश्चात् वार्ड नं. 27 के संतोष नगर, शान्ती नगर, वार्ड नं. 28 के विष्णु काॅलोनी, गणेश नगर, राजीव नगर, हसनपुरा रोजगारेश्वर महादेव मन्दिर में जनसम्पर्क किया।  
जनसंपर्क के दौरान मण्डल पदाधिकारी, पार्षदगण एवं प्रमुख कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें