यह चुनाव सेना के सम्मान एवं देश की सुरक्षा का चुनाव है केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने भ्रष्टाचार हटाने का काम किया। उन्हें मजबूत करने के लिए हमें जयपुर से रामचरण जी को विजय दिलानी है।

जयपुर । यह लोकसभा चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव सेना के सम्मान का तथा देश की सुरक्षा का चुनाव है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज प्रातः जयपुर शहर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रामचरण बोहरा की नामांकन सभा में यह विचार व्यक्त किए।
राजे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब न्याय की बात कर रही है, 5 दशक से अधिक समय तक देश पर राज करने वाले लगातार इस देश के साथ अन्याय करते रहे हैं और अब चुनाव के समय उन्हें न्याय याद आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों की सम्पूर्ण ऋणमाफी नहीं की, युवाओं को रोजगार नहीं दिया और अब न्याय की बात कर रहे है। जिन्होंने 55 साल राज किया और गरीबी हटाने की बात की, वे अभी तक गरीबी खत्म नहीं कर पायें।
राजे ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने भ्रष्टाचार हटाने का काम किया। उन्हें मजबूत करने के लिए हमें जयपुर से रामचरण जी को विजय दिलानी है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सबसे सहजता और सरलता से मिलता हो उसका नाम रामचरण है।
राजे ने कहा कि जयपुर के सांसद रहते हुए रामचरण जी ने विकास के अनेक कार्य करवाये। जयपुर के हवाई अड्डे की सुविधाओं में विस्तार करवाया, रेल्वे स्टेशन को उच्च स्तरीय बनवाया, सांगानेर में वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के माध्यम से रंगाई-छपाई उद्योग को राहत पहुँचायी।
इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र का गला घोंटने वाली पार्टी है। कंाग्रेस पार्टी ने आपातकाल लगाकर देशवासियों पर कई प्रकार के अत्याचार किए।
नामांकन सभा के पश्चात् रैली के रूप में कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचकर जयपुर शहर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें