जयपुर । जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने गुरूवार को किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान स्थानीय कांगे्रस विधायक अमीन कागजी सहित बडी संख्या में पार्षद, पूर्व पार्षद और कांगे्रस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान ज्योति खण्डेलवाल का परकोटे की भीतरी गलियों में जगह-जगह स्वागत किया गया। विषेशकर महिलाओं में ज्योति का बेहद के्रज देखने को मिला। कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसम्पर्क की शूरूआत चांदपोल स्थित हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना के साथ की। इस दौरान स्थानीय विधायक अमीन कागजी सहित बडी संख्या में कांगे्रस कार्यक्रर्ता भी उपस्थित थे।
मन्दिर में दर्षन के बाद अमीन कागजी के नेतृत्व में ज्योति खण्डेलवाल का काफिला परकोटे के भीतरी हिस्से से जनसम्पर्क के लिए पंहुचा। इस दौरान परकोटे के हर बाजार और मोहल्ले में स्थानीय निवासीयों ने ज्योति का शानदार स्वागत किया। करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर स्थानीय महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल का शानदार स्वागत किया और अपना मत एवं पूर्ण समर्थन ज्योति खण्डेलवाल के प्रति दर्षया।
यहां किया जनसम्पर्क
चांदपोल हनुमान मन्दिर के बाद कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल का काफिला मोहन नगर हरिजन बस्ती पंहुचा, यहा से गधा पार्क, बगरू वालो का रास्ता, गोपी नाथ जी का रास्ता, जाट के कुए का रास्ता, जयलाल मुंशी का रास्ता, गोविन्द राव जी का रास्ता, नाहरगढ रोड, दीनानाथ जी का रास्ता, सीतारामजी का मन्दिर, छोटी चैपड, नमक की मण्डी, मिश्रराजाजी का रास्ता, बाबा हरिशचन्द मार्ग, खेजडो का रास्ता, खजाने वालो का रास्ता, भिण्डो का रास्ता, कल्याण जी का रास्ता, नीदड राव जी का रास्ता, तोपखाने का रास्ता होते हुए वापस चांदपोल बाजार स्थित संजय सर्किल तक जनसम्पर्क किया।
महिलाओं-युवाओं की भारी तादाद
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल के काफिले में महिलाओं की भी बडी संख्या देखी गई। जनसम्पर्क के दौरान भी कई स्थानों पर महिला समूहों ने ज्योति खण्डेलवाल का स्वागत किया और उनके प्रति अपना समर्थन जताया। इस दौरान कांगे्रस प्रत्याषी ज्योति खण्डेलवाल ने भी महिला समूहो को आष्वस्त किया कि चुनाव जीतने पर वे जयपुर को महिलाओं के लिए सुरक्षित और एक आदर्ष संसदीय क्षेत्र बनाने में कोई कसर नही छोडेगी।इस दौरान ज्योति ने परकोटे के इलाके में पेयजल संकट से भी निदान का आष्वासन दिया।
कार्यकर्ताओं मे दिखा जोश
किशनपोल में जनसम्पर्क के दौरान कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल के समर्थन में बडी संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता भी साथ थे। कांगे्रस के झण्डे लेकर पैदल और मोटरसाइकिलों पर चल रहे कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की और कांगे्रस प्रत्याशी के समर्थन में माहौल बनाने की कौशिस की।
जौहरी बाजार में कांगे्रस कार्यालय उदघाटन
शाम को जौहरी बाजार में किशनपोल विधानसभा का कांगे्रस कार्यालय उद्वघाटन हुआ। उदघाटन में किषनपोल विधायक अमीन कागजी के साथ किशनपोल के साथ कांगे्रस जन भी उपस्थित रहे।
सभी वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया वे एकजुट होकर कांगे्रस प्रत्याशी को जीताने में जुट जाए। देर रात राजस्थान सह प्रभारी विवेक बंसल ने प्रदेश कांगे्रस कार्यालय में एक मीटिंग ली जिसमें जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास सहित सभी पार्षद, पार्षद प्रत्याशी ब्लाॅक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, ब्लाॅक व वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे, मीटिंग में कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे एकजूट होकर बूथ फोकस करना शूरू कर दे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें