राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का हवाला देकर टिप्पणी करने के लिए खेद प्रकट करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि 23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि ‘कमल छाप चौकीदार ही चोर है।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, 23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि कमलछाप चौकीदार ही चोर है। न्याय होकर रहेगा। गरीबों से लूटकर अमीर मित्रों को लाभ देने वाले चौकीदार को सजा मिलेगी। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर कर राफेल मामले में शीर्ष अदालत के फैसले पर की गयी अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया। शीर्ष अदालत ने 15 अप्रैल को स्पष्ट किया था कि राफेल पर उसके फैसले में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसके हवाले से यह कहा जा सके कि चौकीदार नरेंद्र मोदी चोर हैं। राहुल गांधी ने न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए कहा था कि अब शीर्ष अदालत भी मानती है कि चौकीदार चोर है। न्यायालय ने 15 अप्रैल को गांधी को निर्देश दिया था कि वह 22 अप्रैल तक स्पष्टीकरण दें।
कांग्रेस अध्यक्ष ने रायबरेली के पर्देपुर के गेवड़े मैदान में एक जनसभा को संबोधत करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो न्याय योजना के 72 हजार रुपये पांच करोड़ महिलाओं के खाते में भेजा जायेगा। न्याय योजना से देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। देश के 12 हजार रुपये आय से कम वाले लोगों के खाते में छह हजार रुपये हर माह भेजेंगे। राहुल ने जनसभा में मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले लोगों से पूछा कि आपके खाते में 15 लाख रुपये आ गये। अब एक नया नारा लग रहा है चौकीदार चोर है। पांच लाख पचास हजार करोड़ रुपये आप से छीनकर उद्योगपतियों के खाते में डाल दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है, लेकिन हम गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। भाजपा सरकार ने फैक्ट्रियां बंद करवाकर युवाओं को बेरोजगार बना दिया। अचार, चिप्स की फैक्ट्री लगवाने की योजना थी, भाजपा सरकार ने फूड पार्क सहित पचास कारखानों को चोरी कर दूसरे को दे दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का अलग से बजट बनेगा और किसी किसान को कर्ज के लिए जेल नहीं भेजा जायेगा। गांधी ने कहा कि चौकीदार ने सलोन की जनता से रेलवे लाइन चोरी की है। मैं वादा करता हूं कि सरकार बनते ही रेलवे लाइन बनेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को एक साल में 22 लाख नौकरियां दी जायेंगी। दस लाख लोगों को पंचायतों में नौकरी दी जायेंगी। मनरेगा सौ दिन से बढ़ाकर डेढ़ सौ दिन किया जायेगा। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। रायबरेली व अमेठी की जनता के साथ चौकीदार ने अन्याय किया है। जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भ्रष्टाचार के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री 15 मिनट आमने सामने बैठकर बात कर लें, सब साफ हो जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें