अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पेड न्यूज के मामले में मीडिया विशेष सतर्कता बरते। उन्होंने पेड न्यूज की प्रकृति उसके निर्धारण एवं अपील से संबंधित प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि मीडिया चुनाव के दौरान प्रसारण में यह ध्यान रखे कि सेक्शन 127 ए की पालना सुनिश्चित हो। विज्ञापन की जानकारी एवं मूल्य से निर्वाचन विभाग को अवगत कराऎं

जयपुर । अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों से संबंधित विज्ञापन प्रसारित करने से पूर्व विज्ञापन के अधिप्रमाणन का प्रमाण पत्र होने पर ही प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि प्रसारित होने वाले विज्ञापन पर होने वाले व्यय एवं विज्ञापन की जानकारी संबंधित लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन विभाग को पे्रषित करें। उन्होंने कहा कि बिना अधिप्रमाणन के विज्ञापन का प्रसारण चुनाव आयोग एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में आएगा।
डॉ. जोगाराम शुक्रवार को शासन सचिवालय में इलेक्ट्रोनिक मीडिया (टीवी, रेडियो एवं एफ. एम. चैनल्स) के प्रतिनिधियों के साथ पेड न्यूज एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन से संबंधित विषयों के बारे में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के विज्ञापन का प्रमाणीकरण चुनाव आयोग एवं निर्वाचन विभाग द्वारा गठित समितियों के द्वारा किया जाता है। जबकि प्रत्याशियों से संबंधित विज्ञापन का अधिप्रमाणन संबंधित लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विज्ञापन प्रसारण से पूर्व विज्ञापन की प्रमाणीकृत ट्रांस स्कि्रप्ट व अधिप्रमाणन प्रमाण पत्र होने पर ही प्रसारित करें। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पेड न्यूज के मामले में मीडिया विशेष सतर्कता बरते। उन्होंने पेड न्यूज की प्रकृति उसके निर्धारण एवं अपील से संबंधित प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि मीडिया चुनाव के दौरान प्रसारण में यह ध्यान रखे कि सेक्शन 127 ए की पालना सुनिश्चित हो।
डॉ. जोगाराम ने कहा कि चुनाव आयोग एवं निर्वाचन विभाग द्वारा भी समय-समय पर ज़रुरी जानकारी प्रेस कांफें्रस, विज्ञापन व प्रेस नोट सहित अन्य माध्यमों से आमजन को जागरुक करने के लिए लगातार दी जा रही है। मीडिया का चुनाव में प्रभावी रोल रहता है ऎसे में मीडिया निष्पक्षता के साथ चुनाव को संपन्न कराने में अपनी भूमिका को बखूबी निभाएं।
इस दौरान निर्वाचन विभाग के ओएसडी हरिशंकर गोयल, जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक (सूजस) पीपी त्रिपाठी, सहायक निदेशक (विज्ञापन अधिप्रमाणन) गणपत नारोलिया, सहायक निदेशक (इलेक्ट्रॉनिक) आशीष खण्डेलवाल सहित संबंधित अधिकारीगण एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थेे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें