बुधवार, 24 अप्रैल 2019

जयपुर में दिख रही है ज्योति कि रोशनी

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के चुनाव अभियान ने गति पकड़ी
हवामहल और सांगानेर विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन
जयपुर। जयपुर लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के चुनाव अभियान ने आज हवामहल और सांगानेर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यालयों के उद्घाटन के साथ गति पकड़ ली है। कांग्रेस प्रत्याशी ने आज अपना जनसंपर्क अभियान राजभवन पार्कए सिविल लाइंस से शुरू किया। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक और परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ ज्योति खंडेलवाल ने वहां स्थानीय नागरिकों से संपर्क कर अपने लिए समर्थन मांगा। स्थानीय नागरिकों ने उन्हें समर्थन का विश्वास दिलाया।

कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत गणपति एनक्लेव के पास आसपास की कोलोनियों के निवासियों ने किया। वहां पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी जीत के लिए काम कर रही हैं और उनका प्रयत्न है कि इस बार हमारा प्रतिनिधित्व एक महिला ही करे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बनीपार्क पहुंची और माधोविलास अपार्टमेंट में एक सभा में शामिल हुईं। इस सभा में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ जयपुर के मेयर विष्णु लाटा भी उपस्थित थे। नागरिकों ने ज्योति खंडेलवाल के साथ मेयर का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया और विजयी होने की कामना की।

चुनाव कार्यालय का उदघाटन

हवामहल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रामगढ़ मोड़ के पास विशाल जनसमूह की उपस्थिति में हुआ। पूर्व सांसदए क्षेत्र के विधायक एवं मुख्यसचेतक महेश जोशी के नेतृत्व में जयपुर शहर के कांग्रेस नेताओं ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं मंत्री घनश्याम तिवाड़ीए विधायक अमीन कागजीए पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्माए सीताराम अग्रवालए सुरेश मिश्राए पुष्पेंद्र भारद्वाजए डॉण् सुनील शर्माए अवध शर्मा सहित अनेक पार्षद और कांग्रेस के संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।  इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए घनश्याम तिवाड़ी ने बेहद रोचक अंदाज में अपनी बातें रखी।

 उन्होंने कहा मैं भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता लगभग 50 वर्षों तक रहा। अब मुझे महसूस हुआ कि देश और लोकतंत्र खतरे में है। भाजपा ने न सिर्फ लोकतंत्र को खतरे में डाला है बल्कि सामाजिक सद्भावनाए अर्थव्यवस्थाए रोजगार और आपसी भाईचारे को भी खतरे में डाल दिया है। इसे बचाना है। तिवाड़ी ने कहा कि भाई महेश जोशी ने किसी समय मुझे हराकर इस भ्रम को तोड़ा था कि जयपुर में भाजपा हार नहीं सकती। अब हम दोनों तो साथ हैं ही पूर्व मेयर ज्योति खुद उम्मीदवार है और वर्तमान मेयर विष्णु लाटा उनके समर्थन में हैं। अब मौका है इस भ्रम को दुबारा तोड़ने के लिए ज्योति खंडेलवाल को विजयी बनाएं। 
जोशी ने दिखाई तिवाड़ी से गर्मजोशी।

स्थानीय विधायक और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में आए हैं कि पांडाल छोटा पड़ गया है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पिछले पांच साल से उपेक्षित है। यहां पानी की भीषण समस्या हैए सफाई व्यवस्था नहीं है। क्षेत्र पूरी तरह से बदहाल हैए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा और क्षेत्र को समस्यामुक्त करने को वचनबद्ध हूं। जोशी ने कहा कि घनश्याम तिवाड़ी जी मेरे बड़े भाई हैं। यह उनका स्नेह है कि उन्होंने याद दिलाया कि मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ा और जीता। वे भाजपा के लिए समर्पित थे लेकिन देश के लोकतंत्र पर खतरा देख उन्होंने भाजपा छोड़ी। तिवाड़ी जी चाहते हैं कि जितने वोट मुझे और उनको मिले थे अब ज्योति खंडेलवाल को मिलने चाहिए। जोशी ने कहा भाजपा अपनी सार्थकता खो चुकी है और देश के सामने अनेक समस्याएं हैं। इसलिए आप सब मिलकर कांग्रेस को विजयी बनाएं। इसके अतिरिक्त पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्माए विधायक अमीन कागजी सहित अनेक कांग्रेस नेताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की।

मानसरोवर में कार्यालय का उदघाटन

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन धूमधाम से मानसरोवर में राजावास फॉर्म के सामनेए न्यू सांगानेर रोड पर  हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के साथ विधायक गंगा देवी पुष्पेंद्र भारद्वाज पार्षद रमेश शर्मा और सुमन गुर्जरए मानसरोवर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पांडेए सांगानेर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश व्यासए युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंकित मिश्रए नीरज डोडाए अमित सैनीए पप्पू शर्माए राजेन्द्र सेठीए हरिओम स्वर्णकारए विक्रमसिंह शेखावतए अशोक शर्माए हिमांशु प्रधानए धर्मेंद्र सिंहए राजेश जोशीए राजकुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कार्यालय उद्घाटन में सभी वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में जुट जाएं। उन्होंने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में हम यहां पीछे जरूर रहे थे लेकिन वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी और जयपुर मेयर विष्णु लाटा के कांग्रेस में आने के बाद स्थिति बदल चुकी है। अगर कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे तो इस क्षेत्र से ज्योति खंडेलवाल को बहुत भारी बढ़त मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें