रविवार, 21 अप्रैल 2019

जयपुर का डाॅक्यूमेन्टस विजन बनाकर करेगें विकास-ज्योति

अच्छे दिनों का वादा करके ये सत्ता में आये थे, लेकिन आते ही नोटबन्दी कर दी। इसक चलते लाखों लोगों को रोजगार खोना पडा। थोडे दिन बाद ही गब्बर सिंह टैक्स जीएसटी लागू कर दिया, जो छोटे व्यापारियों को निगल गया। आज गृहणियों की घेरलू बचत का आंकडा 20 साल में न्यूनतम स्तर पर आ गया है। बैरोजगारी 48 साल में सबसे ज्यादा है, ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योकि इनकी न नीति अच्छी है और न ही नीतियां। 



जयपुर   ।  जयपुर लोकसभा सीट से कांगे्रस प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया के जरिये युवा मतदाताओं से जुडने का सही माध्यम हैं। कांगे्रस के हर कार्यक्रर्ता और विधायक को चाहिए की वो अपने वाहटसअप की डीपी पर कांगे्रस को वोट देने की अपील का फोटो लगाये और मेरे फेसबुक पेज को लाइक करे। 

ऐसा करने से हर कार्यकर्ता के पास मेरे प्रोग्राम के बारे में जानकारी रहेगी। ज्योति खण्डेलवाल ने यह बात रविवार को अजमेर रोड एंकर माॅल के सामने स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित सिविल लाइन्स कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा। उन्होने यह कहा कि यह सबको पता है कि कांगे्रस ने ही जयपुर में विकास कार्य कराए है बीजेपी के प्रत्याशी से हर मायने में कांगे्रस की प्रत्याशी भारी है।

 अब तो जरूरत है कि आप सभी ज्योति बनकर कार्य करे। इस बैठक में जयपुर जिला कांगे्रस अध्यक्ष व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मेयर विष्णु लाटा, विधायक अमीन कागजी, सांगानेर विधानसभा प्रत्याषी पुष्पेन्द्र भारद्वाज, विधाधर विधानसभा प्रत्याषी सीताराम अग्रवाल समेत सिविल लाइंस क्षेत्र के कांगे्रस संगठन पदाधिकारियों ने भी इस मीटिंग में कांगे्रस के पक्ष में भारी मतदान कराने की नीति पर अपनी राय दी। ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि मैं जयपुर में बतौर मेयर के रूप मे काम कर चुकी हूॅ। अब में जनता के आशीर्वाद से संसद में पहुंचती हॅू तो में जयपुर के डवलपमेन्ट लिए डक्यूमेन्ट विजन बना कर काम करूगी।

 जिससे यह शहर वल्र्ड क्लास सिटी बन सकता हैं। इससे पहले रविवार को ज्योति खण्डेलवाल ने रविवार को अपने जनसम्पर्क अभियान की शूरूआत बगरू विधानसभा क्षेत्र में गोनेर पंचायत से की। इस दौरान दांतली व सिरौली गांव में जनसम्पर्क के दौरान ज्योति खण्डेलवाल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे पांच साल झूठ फैलाने का ही काम किया है, एक वर्ग को दूसरे वर्ग दूसरे वर्ग से लडाना, समाज को तोडना व बाटना ही इनका उद्वेष्य है। अच्छे दिनों का वादा करके ये सत्ता में आये थे, लेकिन आते ही नोटबन्दी कर दी। इसक चलते लाखों लोगों को रोजगार खोना पडा। थोडे दिन बाद ही गब्बर सिंह टैक्स जीएसटी लागू कर दिया, जो छोटे व्यापारियों को निगल गया। आज गृहणियों की घेरलू बचत का आंकडा 20 साल में न्यूनतम स्तर पर आ गया है। बैरोजगारी 48 साल में सबसे ज्यादा है, ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योकि इनकी न नीति अच्छी है और न ही नीतियां। ज्योति ने रविवार को बगरू विधानसभा क्षेत्र में दस से अधिक स्थानों में जनसम्पर्क के दौरान यह बात कही। इस दौरान जगह जगह उनका स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक गंगा देवी सहित बडी संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता उनके साथ थे। 








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें