मंगलवार, 4 सितंबर 2018

राजस्थान में भाजपा चाहे जो हथकंडे अपना ले चुनाव में सूपड़ा साफ होने जा रहा है

भाजपा की ओर से आयोजित किए जा रहे लाभार्थी सम्मेलन पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा का चुनाव में सूपड़ा साफ होने जा रहा है। ये चाहे कोई भी तरीका अपना लें ।

जयपुर । भाजपा की ओर से आयोजित किए जा रहे लाभार्थी सम्मेलन पर पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि है राज्य में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा चुनाव में। ये अपनी साख बचाने के लिए चाहे कोई भी घोषणा कर लें, लेकिन, इससे कुछ वोट ही बच सकते हैं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य का हर नौजवान, किसान सभी इस सरकार से छुटकारा पाना चाहता हैं। उन्होंने कहा कि आज जो भी घोषणाएं हो रही हैं, वो सब केवल अपनी साख को बचाने के लिए की जा रही है। लेकिन, इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं आएगा। भाजपा का सूपड़ा राज्य में साफ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का काम होता है सभी को योजनाओं का लाभ देना। लेकिन, मेरे कार्यकाल नौकरी मिली है, ये बताना उन्हें शर्मिंदा करने जैसा है। सरकारी योजनाओं का लाभ देकर सरकार किसी पर ऐहसान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अपनी पीथ को थपथपाने के लिए अब तक करोड़ो रुपए खर्च कर चुकी है।

लेकिन, आज भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने मोबाइल बांटने के सवाल पर कहा कि मुझे यह मालुम नहीं है कि ये कोनसी कंपनी का क्या होगा। लेकिन, ये तय है कि सरकार को अंतिम दिन तक प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। प्रक्रिया को फॉलो किए बिना कोई भी काम किया तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पायलट ने कहा कि आज मोबाइल बांट रहे हैं, लेकिन, पौने पांच साल तक कहां थे।

इन हथकंडों से जनता भाजपा को वोट देने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव में दो महीने का समय बचा है। इस दौरान भाजपा पश्चाताप करले माफी मांग ले तो कुछ बात बच सकती है। एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव से पहले मोबाइल बांटना कितना सही है या नहीं इसे चुनाव आयोग को देखना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गौरव यात्रा में जनता की गाढ़ी कमाई को खर्च किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें