रविवार, 16 सितंबर 2018

कांग्रेस सवर्णों को भड़का रही है- अठावले


उन्होंने कहा कि ऐसे में अभी कोई परेशानी नहीं है. हालांकि जब मंत्री पद चला जाएगा तो परेशानी जरूर होगी. महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता की परेशानियों पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना था कि पेट्रोल-डीजल के दामों में सरकार को कमी करनी चाहिए. इसके लिए राज्य सरकार को वेट घटाने चाहिए. 

 अठावले ने भी माना की तेल का रेट बढ़ने से जनता परेशान है. महंगाई की मार झेल रही आम जनता के दर्द को उनके बयान ने तब गहरा कर दिया. जब उन्होंने कहा कि मुझे तो फ्री में पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. ऐसे में मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही. 

मंत्री आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी की मंशा है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने चाहिए, जिसके लिए सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. वहीं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. अगर पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने हैं तो राज्यों को भी कोशिश करनी चाहिए.    पत्रकार वार्ता में रामदास अठावले ने कहा कि क्रिकेट में भी आरक्षण की ज़रूरत है. हर चीज में उन्हें आरक्षण होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनकी टीम एक बार हार गई थी. अगर उनकी टीम के खिलाड़ियों को आरक्षण मिलता है तो उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती.

अठावले ने कहा 2019 चुनाव में 20 -20 मैच होगा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी टीम रहेगी. नरेंद्र मोदी 200 रन बनाएंगे और मैं स्वयं भी 200 रन बनाऊंगा. वहीं रामदास अठावले से पत्रकारों द्वारा आर्मी में भी आरक्षण की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि फौज में भी आरक्षण होना चाहिए. रामदास अठावले ने राज्यसभा और विधान परिषद में भी आरक्षण की मांग उठाई है.


केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राजस्थान में भाजपा से 8 से 10 सीटें मांगेगी, ताकि वह अपने प्रत्याशी उतार सके. अठावले के अनुसार इस संबंध में प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री से भी बातचीत की जाएगी. यदि सीटों पर तालमेल नहीं बैठता है तो पार्टी 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि अठावले ने यह साफ कर दिया कि हमारी पार्टी की रणनीति भाजपा सरकार को नुकसान पहुंचाना नहीं होगा बल्कि भाजपा को सपोर्ट देना ही होगा.


कांग्रेस सवर्णों को भड़का रही है- अठावले
केंद्रीय मंत्री अठावले के अनुसार एससी-एसटी एक्ट में लोकसभा में जो संशोधन लाया गया उससे भाजपा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है. इस संशोधन के खिलाफ कांग्रेस स्वर्ण समाज के लोगों को भड़का रही है और भड़काकर भारत बंद जैसा कदम भी उठाए गए. सवर्णों को कोई गलतफहमी हुई है जिसे दूर कर दिया जाएगा.


जब अठावले से पूछा गया कि क्या सवर्ण समाज की नाराजगी का भाजपा को आने वाले चुनाव में कोई नुकसान होगा, तो उन्होंने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया. अठावले का कहना है कि मोदी सरकार ने जो बीते साढ़े चार साल में जो काम किया है उसके बाद अगले चुनाव में हमारी सीटें बढ़ेंगी. अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को देशभर में 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि जीत का मार्जिन इस बार कम रहेगा लेकिन जीती गई सीटों की संख्या में इजाफा जरूर होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें