जयपुर । बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों और महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार यानी 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य और प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन कुमारी शैलजा ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आज दाल का भाव 170 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है, लेकिन जब सवाल किया गया कि कौनसी दाल का भाव 170 रुपये प्रति किलो पहुंचा है, तो उन्हें दाल का नाम नहीं पता था, लेकिन जब उन्होंने पीसीसी उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा से पूछा, तो अर्चना शर्मा भी ऐसी दाल का नाम नहीं बता सकी, जिसका भाव आज की तारीख में 170 रुपये प्रति किलो हो।
कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी लाने से लिए पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। शैलजा ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने 11 लाख करोड़ रुपये टैक्स के जरिये इकठ्ठा किया है, लेकिन देश की जनता को महंगाई से राहत नहीं दी है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर है। लेकिन पीएम मोदी पेट्रोल पंपों पर अपना विज्ञापन देकर प्रचार में लगे हुए है। शैलजा के मुताबिक भारत 15 अन्य देशों को पेट्रोल 34 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 29 रुपये प्रतिलीटर की दर से निर्यात करता है, लेकिन देश की जनता के लिए मोदी सरकार या राज्यों की भाजपा सरकारें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत बंद के जरिये कांग्रेस पार्टी यह मांग करेगी कि तत्काल प्रभाव से राज्यों की सरकारें और केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी लाए।
कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी लाने से लिए पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है। शैलजा ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने 11 लाख करोड़ रुपये टैक्स के जरिये इकठ्ठा किया है, लेकिन देश की जनता को महंगाई से राहत नहीं दी है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर है। लेकिन पीएम मोदी पेट्रोल पंपों पर अपना विज्ञापन देकर प्रचार में लगे हुए है। शैलजा के मुताबिक भारत 15 अन्य देशों को पेट्रोल 34 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 29 रुपये प्रतिलीटर की दर से निर्यात करता है, लेकिन देश की जनता के लिए मोदी सरकार या राज्यों की भाजपा सरकारें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत बंद के जरिये कांग्रेस पार्टी यह मांग करेगी कि तत्काल प्रभाव से राज्यों की सरकारें और केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी लाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें