जयपुर। जिले में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रकाशन 28 सितंबर शुक्रवार को कर दिया गया. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में कुल 45 लाख 56 हजार 668 मतदाता हैं.
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में मीडियाकर्मियों से बातचीत की. महाजन ने बताया कि जिले में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में कुल 45 लाख 56 हजार 668 मतदाता हैं. इनमें से 23 लाख 95 हजार 746 पुरुष एवं 21 लाख 60 हजार 922 महिला मतदाता हैं.
उन्होंने बताया कि जिले की सम्पूर्ण मतदाता सूची में प्रत्येक एक हजार पुरुषों की तुलना में 902 महिला मतदाता हैं. जिले में सर्विस मतदाताओं की संख्या 7196 है. पिछ्ले 2013 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 39 लाख 11 हजार 585 थी.
सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनावों के लिए 4612 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं. इनमें से शहरी क्षेत्र में 2053 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 2559 मतदान केन्द्र शामिल हैं. महाजन ने बताया कि जिले में एक जनवरी 2018 की अर्हता के आधार पर 31 जुलाई 2018 को विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था.
जयपुर जिले में कुल 45 लाख 87 हजार 030 मतदाता थे जो शुक्रवार को प्रकाशित सूची में 45 लाख 56 हजार 668 हो गये हैं. शुक्रवार को प्रकाशित अंतिम सूची में 30 हजार 362 मतदाताओं की कमी हुई है. महाजन ने बताया कि जिले में चलाए गए मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 93 हजार 122 नये नाम जोड़े गए. जबकि आपत्तियों के आधार पर एक लाख 23 हजार 484 मतदाताओं के नाम हटाए गये हैं
विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार मतदाताओं की संख्या-
जयपुर जिले के कोटपूतली विधानसभा में 2 लाख 05 हजार 881, विराट नगर विधानसभा में 2 लाख 7 हजार 789, शाहपुरा विधानसभा में 2 लाख 07 हजार 776 मतदाता हैं. वहीं चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 19 हजार 705, फुलेरा विधानसभा में 2 लाख 38 हजार 854, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 29 हजार 85, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 3 लाख 56 हजार 39 और आमेर विधानसभा में 2 लाख 45 हजार 776 मतदाता हैं.
जमवारामगढ़ विधानसभा 2 लाख 4 हजार 753, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 31 हजार 8. विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 18 हजार 483, सिविल लाइन विधानसभा में 2 लाख 35 हजार 78, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 96 मतदाता हैं. आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रमें 2 लाख 40 हजार 436, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 12 हजार 151, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 01 हजार 559, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 93 बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 3 हजार 776 मतदाता हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें