बुधवार, 19 सितंबर 2018

एस.डी.पी.आई. आगामी विधानसभा चुनाव में उतारेगी अपने प्रत्याशी

जयपुर । सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया (एस.डी.पी.आई) की ओर से जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में  प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एस.डी.पी.आई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी ने प्रदेश की 46 सीटों पर जमीनी स्तर से संगठन पर विस्तृत कार्य किया है और इस संदर्भ में चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है इनमें से प्रथम चरण में प्रदेश की 27 विधानसभाओं का चयन किया गया है।

 इन सभी 27 विधानसभा क्षैत्रो में पार्टी ने बूथ लेवल कमेटियां, नगर कमेटियां एवं विधानसभा स्तर पर कैडर बेस कार्यकर्ताओं की कमेटियां गठित की है जो कि चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाकर निर्णायक परिणाम देंगी। पार्टी शिक्षित, अनुभवी, बेदाग छवि व जनता के बीच लोकप्रिय व जनहितेषी मुद्दो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। ऐसे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पार्टी द्वारा शीघ्र ही की जाएगी। इसके साथ ही दूसरे चरण में विधानसभाओं के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिसमें बाकी बची विधानसभाओं के बारे में विस्तृत कार्य पूर्ण कर जल्द ही घोषणा की जाएगी।

इसी के साथ पार्टी अपना राष्ट्रीय अभियान ‘‘जन राजनीति का अंग बने, एस.डी.पी.आई के संग चले’’ प्रदेशभर में 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक चलाएगी। जिसमें पार्टी की विचारधारा, नीतियों व प्रदेश में पार्टी के द्वारा किए गए जनहित व जागरूकता कार्यक्रमों को जन जन तक पंहुचाया जाएगा व इसी के साथ ही इस अभियान के तहत वर्तमान भाजपा 


सरकार की रीति व जन विरोधी नीतियों के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिसके तहत सभी जिलों में पार्टी के सदस्यता अभियान को तीव्र गति देकर नए लोगों को अधिक से अधिक सदस्य बनाएगी जो आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूती से लड़ने में अहम रोल निभाऐंगें।
 प्रेस वार्ता में पार्टी की राष्ट्रीय सचिव यास्मीन फारूकी, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम खोईवाल, , प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन, प्रदेश सचिव डॉ शहाबुद्दीन खान, जयपुर जिला अध्यक्ष खालिद मंजूर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें