भगवान अनंत विष्णु देवा प्रभु , संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, जय महा भारत
पार्टी -नई दिल्ली द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 एवं (लोकसभा) आम चुनाव- 2019 लडने की एवं योजनाओं की घोषणा। जय महा भारत पार्टी की सरकार बनाकर, राजस्थान एवं देश की बदहाली को खुशहाली में बदलने का संकल्प
जयपुर । जय महा भारत पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, वैकुण्ठम ट्रस्ट का मालिक एवं अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया भगवान अनंत विष्णु देवा प्रभु राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 एवं आम लोक सभा चुनाव 2019 में जय महा भारत पार्टी सभी सीटों पर MLA एवं MP उम्मीदवारों को खड़ा करेंगे। राजस्थान एवं भारत देश में जय महा भारत पार्टी की सरकार बनाकर, राजस्थान एवं देश की बदहाली को खुशहाली में बदलने का संकल्प लिया है।
1. राजस्थान आम विधानसभा चुनाव- 2018 का अवसूत्रीय एजेण्डा
राजस्थान विशेष एजेण्डा- सम्पूर्ण राजस्थान में छतबाड़ी व पीने के पानी की उचित व्यवस्था, बेहतर सड़क योजना, आवश्यक रोजगार योजनाः
सम्पूर्ण राजस्थान के अन्तर्गत नदियों और नहरों को और पंजाबहरियाणा व राजस्थान रिवर वाट पॉलिटिक्स के द्वारा मिलने वाला नदियों और जहों को एक दूसरे से जोड़कर मरूस्थलीय क्षेत्र सहित सम्पूर्ण राजस्थान में पीने व खेतों में फसलों के लिए पानी की सुविधा करेंगे। सम्पूर्ण राजस्थाज के हर एक गांव व शहर में अच्छी सड़कों का निर्माण और हर व्यक्ति को आवश्यक रोजगार का अवसर प्रदान करेंगे।
2. विधायकों को क्षेत्रीय सटकारी स्थायी कार्यालय एवं आवास एवं तमाम मीडिया प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया) लोगों को आवास के लिए फ्री आवास , इंश्योरेंश पॉलिशी तथा पेंशज राजस्थान में विधायकों के लिए उन्हीं के परिक्षेत्र में स्थायी सरकारी कार्यालय एवं आवास की व्यवस्था करके जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। तमाम मीडिया प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) लोगों को आवास के लिए फ्री आवास स्थाज, इंश्योरेंस पॉलीशी तथा पेंशन देंगे।
3. राजस्थाज किसाज योजना
पूरा राजस्थान में किसानों को खेतों में फसल के उपयोगी पानी उपलब्ध करेंगे। प्रत्येक गांव में सरकारी मार्किट बनायी जाएगी। किसानों को फसल के लिए बिना ब्याज के आसाब लोन दिया जाएगा। किसानों की फसल का पहले से ही भाव निर्धारित कर दिया जाएगा।
4. अधिक दाम और जीएसटी. नियंत्रण पॉलिसी
राजस्थान में घरेलू उपयोगी वस्तुओं के अधिक दामों को कम करके नियंत्रित करेंगे। और जीएसटी. में 30 प्रतिशत राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान जनता के लिए सब्सिडी दे के जनता को राहत देगें।
5. निशुल्क शिक्षा एवं स्कॉलरशिप पॉलिसी
सम्पूर्ण राजस्थान के छात्र-छात्राओं को सरकारी एवं निजी स्कूल- कॉलेजों में नि:शुल्क शिक्षा, पाठ्यपुस्तक एवं बिना जाति व धर्म भेदभाव के हर छन-छत्राओं को स्कॉलरशिप देंगे और विद्यार्थियों की बढ़ती हुई संख्या देखते हुए नए स्कूल एवं कॉलेजों का निर्माण करेंगे।
6. बिशुल्क चिकित्सा एवं दवा पॉलिसी
सम्पूर्ण राजस्थानवासियों को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा एवं दवाईयां उपलब्ध करना तथा मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आधुनिक अस्पतालों का जाए एवं निर्माण करेंगे।
7. गारंटी रोजगार योजना
राजस्थान की बेरोजगारी को दूर करने के लिए गारंटी रोजगार योजना की व्यवस्था करेंगे। और सभी अनपढ़ और पढ़े लिखे लोगों को निजी विभाग और सरकारी विभाग में आवश्यक रोजगार दिलायेगें।
8. अष्टाचार नियंत्रण पॉलिसी
राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधार करके हर तरीके के अष्टाचार से राजस्थानवासियों को मुक्ति दिलाएंगे।
9. कानून व्यवस्था पॉलिसी
राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधार कर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोक कर हट तरह की सुरक्षा की भावना पैदा करेंगे एवं जात-पात, धर्म के भेदभाव के बिना सभी के लिए आवश्यक गरीबों को आरक्षित करेंगे और सम्पूर्ण राजस्थान में सभी ग्राम प्रधानों को, विधायको को एवं सांसदो को विशेष अधिकार के साथ उनका फण्ड उपयोग करने के लिए चैक पावर देकर वेतन बढ़ाकर सम्पूर्ण राजस्थान को स्वशक्ति एवं मजबूत ग्रामीण व्यवस्था बनायेगें।
राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों हेतु जय महाभारत पार्टी कार्य की घोषणा करती राजस्थान में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे चिकित्सा विलों का पुनर्भरण करेंगे, अबुसूची पांव संशोधित करेंगे, विठतु निगम के तकनीकी कर्मचारियों को 2400 ग्रेड पे देंगे एवं अन्तरजिगम स्थानान्तरण चालू करेंगे एवं सभी सरकार कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें