सोमवार, 10 सितंबर 2018

भारत बंद का व्यापक असर, व्यापक सुरक्षा के इंतजाम

 जयपुर। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के आह्वान पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ भारत बंद का जयपुर समेत राज्य के कई शहरों में व्यापक असर दिखाई दिया। जयपुर में दिन भर मुख्य बाजार बंद रहे। चारदीवारी के जौहरी बाजार, चांदपोल बाजार, नेहरू बाजार, टोंक रोड, बंद रहे। कोटा में बंद को लेकर हंगामा हुआ, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर में बंद का व्यापक असर है।

कांग्रेस ने  सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भारत बंद रखा है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार प्रदेशभर में समस्त जिला, ब्लॉक व वार्ड स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए व्यापार संगठनों, ट्रेड यूनियनों, समाजसेवी संस्थाओं, प्रबुद्ध नागरिकों व अन्य संस्थाओं के सहयोग से बंद को सफल बनाने के लिए बाजारों में घूम रहे हैं।

बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बंद शांतिपूर्वक तरीके से किया जाएगा और महंगाई के खिलाफ आयोजित इस बंद को विभिन्न संगठनों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि अविलंब बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए और पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल कर जनता को राहत दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें