जयपुर। जागो पार्टी की प्रेस वार्ता आज शनिवार को जयपुर में स्थित एक होटल में हुई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जागो पार्टी के प्रदेश संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि देश की प्रमुख पार्टियां आरक्षण के नाम पर देश को व जातियों को बांट रही है जबकि जागो पार्टी किसी भी रूप में आरक्षण का समर्थन नहीं करती है। जागो पार्टी की प्रमुख प्राथमिकता आरक्षण को समाप्त करना है। आगामी विधानसभा चुनाव में जागो पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लडेगी व युवा व शिक्षित लोगों को विधानसभा चुनाव में उतारेगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र माहेश्वरी,महासचिव अनिल शर्मा,प्रवक्ता बनवारी लाल अग्रवाल,संगठन मंत्री बजरंग लाल शर्मा,प्रचार मंत्री पं त्रिलोक तिवाडी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें