एक ज़िम्मेदार दोपहिया निर्माता होने के नाते होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों के लिए अपना सहयोग प्रदान करती है, भारत में अपनी 17 सालों की यात्रा के दौरान होण्डा 2 व्हीलर्स ने समाज के स्थायी विकास के लिए प्रयास किए हैं और 26 लाख लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाई है।
बुनियादी सुविधाओं के लिए शौचालयों का निर्माण कराया और वाॅटर प्यूरीफायर इन्सटाॅल किए
नेत्रहीन बच्चों की शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए विशेष उपकरण दान में दिए 360 दिव्यांगों के लिए सालाना स्पाॅन्सरशिप का ऐलान
जयपुर । होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अलवर में नेत्रहीन छात्रों के सशक्तीकरण के प्रयास में अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत नव दिशा संस्थान के साथ हाथ मिलाए हैं। इस पहल का उद्घाटन अंशदीप- (आईएएस), ज़िला परिषद, सीईओ, अलवर, डाॅ आकाशदीप अरोड़ा- (आरएएस), डिप्टी डायरेक्टर, पंचायती राज, जयपुर, राजस्थान, अवनीश मलिक- डायरेक्टर, नवदिशा संस्थान, तथा हरभजन सिंह- डायरेक्टर, जनरल एण्ड कोरपोरेट अफे़ेयर्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया की मौजूदगी में किया गया।
इस पहल के तहत होण्डा 2 व्हीलर्स ने बुनियादी सुविधाओं का विकास किया है जैसे शौचालयों का निर्माण, वाॅटर कूलर्स एवं वाॅटर प्यूरीफायर का इन्सटाॅलेशन। इसके अलावा विशेष उपकरण भी मुहैया कराए हैं जैसे डिजिटल आॅडियोबुक्स, पीरियोडिकल्स एवं कम्प्यूटराइज़्ड टेक्स्ट के लिए ‘ कॉम्पेेैक्स प्लेयर्स’ ;क्पहपजंस ।बबमेेपइसम प्दवितउंजपवद ैलेजमउद्ध। कॉम्पेेैक्स प्रिंट मेंटीरियल के लिए सम्पूर्ण आॅडियो विकल्प है और खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो पूरी तरह से या आंशिक रूप से नेत्रहीन हैं। इस पहल के तहत चालू वर्ष 2018 में 360 दिव्यांगों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
इस मौके पर श्री हरभजन सिंह-डायरेक्टर जनरल एण्ड कोरपोरेट अफे़यर्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘एक ज़िम्मेदार कारोबार संस्था होने के नाते हम समाज कल्याण में योगदान देना चाहते हैं। हमें विश्वास है दिव्यांग बच्चों को मिलने वाला यह सहयोग उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। नव दिशा संस्थान के प्रयास अपने आप में सराहनीय हैं, जो इन बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देते हैं। इस नेक काज के लिए उनके साथ जुड़ते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है।’’
होण्डा की सीएसआर पहल
एक ज़िम्मेदार दोपहिया निर्माता होने के नाते होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों के लिए अपना सहयोग प्रदान करती है जैसे पर्यावरण स्थायित्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक विकास, ग्रामीण खेल संवर्धन, सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण एवं जागरुकता और विकास से जुड़ी अन्य पहलें।
सरकार के ‘शिक्षा एवं कौशल विकास अभियान’ के मद्देनज़र होण्डा 185 स्कूलों और 76000 छात्रों को लाभान्वित कर रही है। कंपनी उनकी शिक्षा में योगदान देकर उनके जीवन में सुधार लाने केे लिए प्रयासरत है।
भारत में अपनी 17 सालों की यात्रा के दौरान होण्डा 2 व्हीलर्स ने समाज के स्थायी विकास के लिए प्रयास किए हैं और 26 लाख लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाई है।
बुनियादी सुविधाओं के लिए शौचालयों का निर्माण कराया और वाॅटर प्यूरीफायर इन्सटाॅल किए
नेत्रहीन बच्चों की शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए विशेष उपकरण दान में दिए 360 दिव्यांगों के लिए सालाना स्पाॅन्सरशिप का ऐलान
इस पहल के तहत होण्डा 2 व्हीलर्स ने बुनियादी सुविधाओं का विकास किया है जैसे शौचालयों का निर्माण, वाॅटर कूलर्स एवं वाॅटर प्यूरीफायर का इन्सटाॅलेशन। इसके अलावा विशेष उपकरण भी मुहैया कराए हैं जैसे डिजिटल आॅडियोबुक्स, पीरियोडिकल्स एवं कम्प्यूटराइज़्ड टेक्स्ट के लिए ‘ कॉम्पेेैक्स प्लेयर्स’ ;क्पहपजंस ।बबमेेपइसम प्दवितउंजपवद ैलेजमउद्ध। कॉम्पेेैक्स प्रिंट मेंटीरियल के लिए सम्पूर्ण आॅडियो विकल्प है और खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो पूरी तरह से या आंशिक रूप से नेत्रहीन हैं। इस पहल के तहत चालू वर्ष 2018 में 360 दिव्यांगों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
इस मौके पर श्री हरभजन सिंह-डायरेक्टर जनरल एण्ड कोरपोरेट अफे़यर्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘एक ज़िम्मेदार कारोबार संस्था होने के नाते हम समाज कल्याण में योगदान देना चाहते हैं। हमें विश्वास है दिव्यांग बच्चों को मिलने वाला यह सहयोग उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। नव दिशा संस्थान के प्रयास अपने आप में सराहनीय हैं, जो इन बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देते हैं। इस नेक काज के लिए उनके साथ जुड़ते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है।’’
होण्डा की सीएसआर पहल
एक ज़िम्मेदार दोपहिया निर्माता होने के नाते होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया समाज कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों के लिए अपना सहयोग प्रदान करती है जैसे पर्यावरण स्थायित्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक विकास, ग्रामीण खेल संवर्धन, सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण एवं जागरुकता और विकास से जुड़ी अन्य पहलें।
सरकार के ‘शिक्षा एवं कौशल विकास अभियान’ के मद्देनज़र होण्डा 185 स्कूलों और 76000 छात्रों को लाभान्वित कर रही है। कंपनी उनकी शिक्षा में योगदान देकर उनके जीवन में सुधार लाने केे लिए प्रयासरत है।
भारत में अपनी 17 सालों की यात्रा के दौरान होण्डा 2 व्हीलर्स ने समाज के स्थायी विकास के लिए प्रयास किए हैं और 26 लाख लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें