गुरुवार, 13 सितंबर 2018

दो बड़े प्रोजेक्टों के आधी अधूरी सौगात से जनता को लुभाने जा रही है वसुंधरा सरकार

जयपुर। राजधानी जयपुर के दो बड़े प्रोजेक्टों की आधी अधूरी सौगात वसुंधरा सरकार इसी महीने में देने जा रही है। इसमें से एक रिंग रोड और दूसरा द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट का उद्घाटन इस महीने में करने की तैयारी है। इसके लिए केंद्र से भी बड़े नेताओं को इस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा।

दरअसल प्रदेश में जल्द ही आम चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए संभवतः अक्टूबर के पहले सप्ताह में आचार संहिनता लग जायेगी. ऐसे में सरकार इन दोनों बड़े प्रोजेक्टों का उद्घाटन कर इसका श्रेय लेने की कोशिश में है. इसको लेकर सचिवालय में एम्पोवर्ड कमेटी की बैठक हुई. ये अलग बात है  कि इन दोनों प्रोजेक्ट के काम को पूरा होने में अभी बहुत वक्त लगेगा।



वसुंधरा सरकार रिंग रोड प्रोजेक्ट में अजमेर रोड से टोंक रोड के बीच के हिस्से का सितम्बर के आखिर तक उद्घाटन करने की तैयारी में है. इसके लिए एनएचएआइ अजमेर रोड से टोंक रोड के बीच के 27 किलोमीटर हिस्से का काम पूरा करने में जुटा है. रिंग रोड के टोंक रोड से अजमेर रोड के बीच के सीमेंट-कंक्रीट ट्रैफिक कॉरिडोर का निर्माण कार्य पहले पूरा हो जाएगा. यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि सितम्बर  के अंत तक इस हिस्से में काम पूरा हो जाएगा. उसी तरहं से द्रव्यवती नदी के भी एक हिस्से का काम पूरा हो गया है। जिसका उद्घाटन जल्द किया जाएगा।



क्या स्थिति है रिंग रोड की
रिंग रोड से अजमेर रोड की तरफ लगभाग 19 किलोमीटर लम्बाई में 6 लेन सीमेंट-कंक्रीट कॉरिडोर का निर्माण हो चुका है. बाकी का हिस्सा बनाने के लिए दिन-रात काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि अजमेर रोड और टोंक रोड के बीच के हिस्से में रेलवे ओवरब्रिज या बड़े पुल नहीं बनाने हैं. इसलिए इस हिस्से का काम पहले पूरा होगा. जबकि टोंक रोड से आगरा रोड के बीच आरओबी और द्रव्यवती नदी पर बन रहा पुल दो बड़े प्रोजेक्ट हैं. इनको पूरा करने में समय लगेगा. इसे देखते हुए राज्य सरकार आचार संहित लगने से पहले अजमेर रोड से टोंक रोड के बीच के रिंग रोड का उद्घाटन कर इसका चुनाव में लाभ लेना चाहती है।

द्रव्यवति नदी की क्या स्थति
रिंग रोड के साथ-साथ सरकार द्रव्यवति नदी के आधे अधूरे प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन कर इसे अपने खाते में डालना चाहती है. लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश से मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी का निर्माण कार्य में रुकावट आई थी। द्रव्यवती नदी का निर्माण कार्य पहले से ही करीब एक माह से भी ज्यादा देरी से चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें