रविवार, 30 सितंबर 2018

अब प्रदेश से भाजपा सरकार को विदाई देने का समय आ गया

राजस्थान किसानों की दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार 

rajsamand news : BJP government responsible for plight of farmers : sachin Pilot - Rajsamand News in Hindi


जयपुर। आज जिस भारी संख्या में यहां किसान परिवार एवं कृषि से जुड़े लोग पहुंचे हैं, उससे ये अहसास होता है कि प्रदेश में किसान परिवारों में भाजपा सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है और किसानों की भाजपा सरकार के प्रति ये नाराजगी भी बिल्कुल जायज है। मुख्यमंत्री ने पिछले चुनावों में सुराज संकल्प यात्रा निकाल कर प्रदेश भर में घूम-घूम कर किसानों से बड़े-बड़े वादे किए और किसान परिवारों ने भी भाजपा पर भरोसा जताया तथा पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनवायी, लेकिन ये बेहद दुखद है कि पिछले साढ़े चार वर्षों में किसानों एवं कृषि से जुड़े वर्गों की जैसी दुर्गति हुई है और भाजपा सरकार ने इस वर्ग की जो अनदेखी की है वो इतिहास में याद रखा जाएगा और जनता इस भाजपा सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। यह बात राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में मौराणा चौराहे पर आयोजित किसान महारैली को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि राजस्थान बहुत बड़ा राज्य है, जहां कहीं सूखा पड़ता है तो कहीं बाढ़ के हालात हो जाते हैं। कभी कम वर्षा तो कभी ओलावृष्टि की वजह से किसानों को नुकसान झेलना पड़ता है, लेकिन ये कोई नई बात नहीं है, ऐसा वर्षों से होता आ रहा है और सरकार की मदद से किसानों को राहत मिल जाया करती थी, लेकिन ये बेहद दुख की बात है कि भाजपा के राज में किसानों की ऐसी दुर्गति हुई कि इतिहास में पहली बार राजस्थान के किसानों को आत्महत्या करने पर विवश होना पड़ा है और सैकड़ों किसानों ने सरकारी वादाखिलाफी से निराश होकर आत्मघाती कदम भी उठा लिए है। किसानों को राहत पहुंचाना तो दूर भाजपा सरकार ने किसानों का शोषण करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस भाजपा राज में किसानों को ना बिजली, ना पानी, ना समर्थन मूल्य, ना समय पर पर्याप्त मुआवजे की व्यवस्था, भाजपा सरकार किसानों की जरूरतों को पूरा करने में हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि ये वो सरकार है जो किसानों की शव यात्रा निकलती है तो यह अपनी गौरव यात्रा निकालती है।
पायलट ने कहा कि बड़े-बड़े पूंजीपति देश की जनता के अरबों-खरबों रुपए लेकर फरार हो रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार द्वारा किसानों का ऋण माफ करना तो दूर, बैंकों द्वारा कर्जा चुकाने के लिए उन्हें अपमानित व प्रताड़ित तक किया जा रहा है और जमीन की नीलामी की धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है जिसकी रीति-नीति किसानों की सेवा करना नहीं है, सिर्फ सत्ता में बने रहना ही इसका एक मात्र उद्देश्य है, जिसके लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है।
उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि कांग्रेस ने सदैव किसानों के लिए संघर्ष किया है। चाहे कांग्रेस सत्ता में रही हो या नहीं रही हो, किसानों की बात को उठाने में कभी भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए भी किसानों के लिए बिजली, पानी, कर्जा माफी, न्यूनतम समर्थन मूल्यों सहित सभी मुद्दों पर सरकार को घेरा है। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि आपके आशीर्वाद से प्रदेश में जो कांग्रेस की सरकार बनेगी वो किसानों व आमजन की सरकार होगी।


उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश दोनों ही जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद पिछले साढ़े चार वर्षों में भाजपा के किसी भी नेता ने जनता का हाल जानने तक का प्रयास नहीं किया और अब चुनावी माहौल को देख कर मुख्यमंत्री जनता के बीच पहुंच रही है परन्तु जनता अब उन पर विश्वास करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ता-प्रशासन का दुरुपयोग करके भले ही भाजपा अपनी चुनावी सभाओं में भीड़ जुटाने में कामयाब रही हो, लेकिन हाईकोर्ट की फटकार के बाद अब भाजपा की सभाओ के पण्डाल खाली ही मिलते हैं।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस में आपसी मतभेद के आरोप लगाने वालों से कोई पूछे कि क्यों मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी अलग-अलग चुनावी सभाएं कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट है और मिलजुल कर चुनाव लड़ेगी व इस तानाशाह जन-विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

अब प्रदेश से इस भाजपा सरकार को विदाई देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि ये महलों की सरकार है इसलिए अब अराजकता से मुक्ति मिलनी चाहिए और अब समय आ गया है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों और आमजन की सरकार बने, जिसमें जनता की समस्याएं सुन कर उनके समाधान करने का जज्बा हो और जो किसानों की वेदना समझ कर उनको सहूलियत पहुंचा सके।सभा के सम्बोधित करने से पहले एआईसीसी महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे , नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, वरिष्ठ नेता डॉ. सी.पी. जोशी, डॉ. गिरिजा व्यास, रघुवीर मीणा, एआईसीसी सचिव व सह-प्रभारी तरुण कुमार ने राजसमंद के चारभुजा स्थित प्रसिद्ध श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें