रविवार, 9 सितंबर 2018

भाजपा विधानसभा चुनाव में इस बार सर्वे के आधार पर वाटेगी टिकट

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि उनकी सरकार ने खेत से लेकर मंडी तक किसानों को खुशहाल बनाने के लिए काम किया है। सीएम राजे ने कहा कि प्रदेश के किसानों की खुशहाली हमारी जिम्मेदारी है। राजस्थान गौरव यात्रा के तहत वसुंधरा ने श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान व सादुलशहर कस्बे में सभाओं को संबोधित किया।

बीकानेर संभाग का दौरा कर रही सीएम राजे ने विधानसभा चुनावों में टिकट की दावेदार को लेकर बडा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकटों का वितरण सर्वे के आधार पर होगा। जो सबको साथ लेकर चलेगा उसको ही टिकट मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिसको टिकट मिलेगा सभी को उसके साथ लगना होगा। वहीं टिकट मिलने वाले की भी जिम्मेदारी होगी कि वह सभी को साथ लेकर चले।
राजस्थान गौरव यात्रा के तहत वसुंधरा ने श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान व सादुलशहर कस्बे में सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने इस इलाके के विकास के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ने नहरी तंत्र को सुदृढ़ कर टेल क्षेत्र तक के खेत तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के लिए बिजली की दरें नहीं बढ़ाई और बिजली मद 33 हजार करोड़ रूपये की सब्सिडी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें