जयपुर । इंटरैक्टिव सेवाओं के विस्तृत संग्रह के साथ भारत के अग्रणी कंटेंट वितरण प्लेटफॉर्म, टाटा स्काई ने सुनील ग्रोवर को टाटा स्काई कॉमेडी का चेहरा बनाने की घोशणा की है। यह प्लेटफॉर्म सदाबहार क्लासिक कॉमेडी शो, जैसे ‘जबान संभाल के’ और लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडी शो, जैसे कॉमेडी सर्कस एवं लॉफ्टर खिचड़ी के साथ ओरिज़नल कंटेंट पेश करता है।
टाटा स्काई से जुड़ने के बारे में सुनील ग्रोवर ने कहा, ‘‘सबको हंसना चाहिए क्योंकि यह सेहत के लिए अच्छा होता है और मैंने हमेशा भारत को हंसाने का प्रयास किया है। मुझे टाटा स्काई कॉमेडी एवं शेमारु एंटरटेनमेंट लिमिटेड के साथ जुड़ने की खुशी है। टाटा स्काई कॉमेडी अपनी तरह का अलग प्लेटफॉर्म है, जो सर्वश्रेश्ठ कॉमेडी शो पेश करता है, जिनका आनंद आप अपने पूरे परिवार के साथ ले सकते हैं।’’
ग्रोवर इंटरव्यू, एंसिलियरी कंटेंट जैसे गैग्स एवं प्रैंक्स, जोक्स आदि के साथ अपने कॉमिक अनुभव केवल टाटा स्काई पर साझा करते दिखेंगे।
टाटा स्काई हर आयुवर्ग के लिए नॉन-स्टॉप, एड-फ्री एंटरटेनमेंट लोकप्रिय फॉर्मेट्स जैसे स्टैंड-अप कॉमेडी, सिटकॉम्स, शॉट डिजिटल वीडियो तथा इंटरैक्टिव कंटेंट जैसे जोक्स एवं फन क्विज़ आदि में पेश करता है, ताकि आप सदैव हंसते रहें।
टाटा स्काई के ग्राहक अब टाटा स्काई कॉमेडी के साथ चैनल संख्या 135 पर हंसी की खुराक ले सकते हैं।
टाटा स्काई से जुड़ने के बारे में सुनील ग्रोवर ने कहा, ‘‘सबको हंसना चाहिए क्योंकि यह सेहत के लिए अच्छा होता है और मैंने हमेशा भारत को हंसाने का प्रयास किया है। मुझे टाटा स्काई कॉमेडी एवं शेमारु एंटरटेनमेंट लिमिटेड के साथ जुड़ने की खुशी है। टाटा स्काई कॉमेडी अपनी तरह का अलग प्लेटफॉर्म है, जो सर्वश्रेश्ठ कॉमेडी शो पेश करता है, जिनका आनंद आप अपने पूरे परिवार के साथ ले सकते हैं।’’
ग्रोवर इंटरव्यू, एंसिलियरी कंटेंट जैसे गैग्स एवं प्रैंक्स, जोक्स आदि के साथ अपने कॉमिक अनुभव केवल टाटा स्काई पर साझा करते दिखेंगे।
टाटा स्काई हर आयुवर्ग के लिए नॉन-स्टॉप, एड-फ्री एंटरटेनमेंट लोकप्रिय फॉर्मेट्स जैसे स्टैंड-अप कॉमेडी, सिटकॉम्स, शॉट डिजिटल वीडियो तथा इंटरैक्टिव कंटेंट जैसे जोक्स एवं फन क्विज़ आदि में पेश करता है, ताकि आप सदैव हंसते रहें।
टाटा स्काई के ग्राहक अब टाटा स्काई कॉमेडी के साथ चैनल संख्या 135 पर हंसी की खुराक ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें