4 करोड़ 74 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, नाम जुड़ाने में महिलाएं आगे
![]() |
| आनंद कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी |
दरअसल, फर्जी वोटर्स को लेकर कांग्रेस के आरोपों के बाद राज्य में पहली बार मतदाता सूची में 31 हजार से ज्यादा वोटर्स घटे हैं. राज्य में अब कुल 4 करोड़ 74 लाख 79 हजार 402 मतदाता हैं. इनमें 2 करोड़ 47 लाख 07 हजार 755 पुरुष और 2 करोड़ 27लाख 18 हजार 647 महिला मतदाता हैं. जबकि सर्विस वोटर्स की संख्या 1 लाख 13 हजार 642 है. राज्य में सबसे ज्यादा मतदाता जयपुर में 45 लाख 56 हजार 667 और सबसे कम जैसलमेर में 4 लाख 18 हजार 912 मतदाता हैं
संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 3,30,830 पुरुष और 4,29,485 महिलाओं सहित कुल 7, 60, 288 मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए आवेदन स्वीकार किए. वहीं, पड़ताल और भौतिक सत्यापन के बाद 7,91,320 नाम हटाए गए. इसमें से 3,91,805 पुरुष और 3,99,515 महिलाओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. प्रदेश में फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र धारक 4 करोड़ 74 लाख 75 हजार 110 यानी 99.99% हैं.
प्रदेश में कुल मतदान केंद्र 51,796
प्रदेश में कुल 51,796 मतदान केंद्र हैं, इनमें 9,490 शहरी और 4,2306 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं. वहीं, राज्य में 4. 22 फीसदी आबादी युवाओं युवाओं की है, जिनमें से 2.58% यानी 19,84,269 मतदाता पंजीकृत हैं.
जिलेवार मतदाताओं की सूची
अजमेर - 18,50,866 अलवर - 24,45,075 बांसवाड़ा - 12,26,44 बारां - 8,70,049 बाड़मेर - 16,55,960 भरतपुर - 16,88,403 भीलवाड़ा - 17,07,283 बीकानेर - 15,61,294 बूंदी - 7,79,485 चित्तौड़गढ़ - 12,59,338 चूरू - 14,57,624 दौसा - 10,79,504 धौलपुर - 79,2,656 डूंगरपुर - 9, 24, 296 गंगानगर - 13,50,022
हनुमानगढ़ - 12,61,062 जयपुर - 45,56,667 जैसलमेर - 41, 8,912 जालोर - 12,96,68 झालावाड़ - 98,8,049 झुंझुनूं - 16,35,194 जोधपुर - 24, 58, 616 करौली - 98,5,384 कोटा - 13,48,842
नागौर - 23,64,849 पाली - 16,01,826 प्रतापगढ़ - 4,81,079 राजसमंद - 8,50,313 सवाईमाधोपुर - 9,09,984 सीकर - 19,79,209 सिरोही - 7,15,792 टोंक - 9,75,846 उदयपुर - 19,92,805
यहां पर बढ़ी वोटरों की संख्या
जायल, तिजारा, निम्बाहेड़ा, अजमेर उत्तर और लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स ज्यादा हुए हैं,
यहां पर कम हुई वोटरों की संख्या
किशनपोल, बीकानेर पश्चिम, उदयपुर, उदयपुर ग्रामीण और गढ़ी विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की संख्या कम हुई है.
सीईओ आनंद कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजनीतिक दलों को इस सूची का परीक्षण कर्क स्थानीय और राज्यस्तर पर शिकायत करने और बूथ लेवल कार्यकर्ता लगाकर परीक्षण करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि 2 से 4 अक्टूबर को ग्रामसभाएं और वार्ड सभाएं आयोजित होंगी, जहां नाम जोड़ने और हटाने के फॉर्म भरवाए जाएंगे. वहीं, 7 अक्टूबर को सुबह 9 से 6 बजे तक बीएलओ बूथ्स पर रहकर सूची संबंधी जानकारी देंगे और अन्य त्रुटियों को देखेंगे. उन्होंने बताया कि सूची इमेज पीडीएफ के तौर पर पहली बार प्रकाशित की गई हैं, जो कि भारत निर्वाचन आयोग के जनवरी में दिए निर्देशों के अनुसार किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें