प्रशांत भूषण ने राफेल घोटाले को राजीव गांधी के समय हुए बोफोर्स घोटाले से भी कई गुना बडा बताते हुए कहा कि देश का चौकीदार चोर है मोदीजी ने अनिल अंबानी को अनुचित रूप से लाभ पहुंचाने के लिये भारतीय वायुसेना के साथ, इस देश के साथ विश्वासघात किया है
जयपुर । जगजाहिर विशेष संवाददाता राजेन्द्र सिंह गहलोत । सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने शनिवार को प्रेस क्लब जयपुर में चाय पर चर्चा के दौरान मीडिया को बताया देश का चौकीदार चोर है, भारत सरकार ने फ्रांस सरकार के साथ 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया इसमें अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस को शामिल किया गया, आॅफसेट डील के माध्यम से रिलायंस को 21 हजार करोड रूपये का कमीशन मिला, फ्रांस के पूर्व प्रेसीडेंट फ्रांस्वा ओलांद के बयान से स्पष्ट हो गया कि अनिल अंबानी को आॅफसेट डील के लिये भारत सरकार ने ही चुना था जबकि उसे विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है, इस सौदे से जुडे तथ्यों को उजागर करने में सरकार द्वारा गोपनीयता के नियमों का बहाना किया गया।
प्रशांत भूषण ने राफेल घोटाले को राजीव गांधी के समय हुए बोफोर्स घोटाले से भी कई गुना बडा बताते हुए कहा कि मोदीजी ने अनिल अंबानी को अनुचित रूप से लाभ पहुंचाने के लिये भारतीय वायुसेना के साथ, इस देश के साथ विश्वासघात किया है, जिसे उजागर किया जाना बेहद जरूरी है और इसीलिये वह देश के हर नगर में जाकर इस घोटाले का भंडाफोड करेंगे क्योंकि मोदी के अंबानी प्रेम ने देश की सुरक्षा को ही दांव पर लगा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें